Edited By Radhika,Updated: 08 Feb, 2025 01:36 PM
![greater kailash result bjp candidate shikha roy wins](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_01_081617397shikha-ll.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव की एक महत्वपूर्ण सीट ग्रेटर कैलाश की भी है। इस सीट पर मुकाबला AAP के सौरभ भारद्वाज, INC के गर्वित सिंघवी BJP की शिखा राय के बीच है। इस चुनावी सीट पर वोटों के लिए गिनती जारी है। सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश की सीट से लगातार तीन...
नेशनल डेस्क: ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है। साउथ दिल्ली की इस सीट से BJP उम्मीदवार शिखा रॉय ने 49370 वोट हासिल कर बाज़ी मारी ली है। उन्होंने 3139 वोटों के साथ सौरभ भारद्वाज को हरा दिया है। उनके प्रतिद्वंद्वी आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज का खाता 46231 वोटों पर सिमट गया है।
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर ये रहे परिणाम-
BJP – 49370
AAP - 46231
Indian National Congress 6677
Bahujan Samaj Party- 235
Delhi Janta Party - 171
Indian Nationalist Party- 96
09.52 A.M. : दिल्ली विधानसभा चुनाव की एक महत्वपूर्ण सीट ग्रेटर कैलाश से स्थिति पलटती हुई नज़र आ रही है। बीजेपी कैंडिटेड शिखा राय ने आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज को पीछे छोड़ते हुए बढ़त हासिल कर रही हैं। शिखा राय को अबतक 7071 वोट मिले हैं, जबकि सौरभ 6612 वोटों पर आ गए हैं।
10.55 A.M: चौथे राउंड में बीजेपी कैंडिटेड शिखा राय ने आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज को पीछे छोड़ते हुए अबतक 15459 वोट हासिल किए हैं, जबकि सौरभ 11410 वोटों पर आ गए हैं।
11.03 A.M: पांचवें राउंड में शिखा रॉय ने 19660 वोटों के साथ लीड कर रही हैं। वहीं उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी आप से सौरभ भारद्वाज 15220 वोटों पर आ गए हैं।
11.17 A.M: छठे राउंड की गिनती होने के बाद जो तस्वीर सामने आई है उसके हिसाब से बीजेपी उम्मीदवार शिखा राय 23098 वोटों के साथ बढ़त बना ली है। इस राउंड के बाद फिलहाल के लिए सौरभ भारद्वाज का खाता 20377 पर सिमटा है। अभी पूरी तरह से तस्वीर स्पष्ट होने के लिए सभी राउंड्स का रिल्ज़ट आने का इंत़जार होगा।
11.37 A.M: सातवें राउंड में शिखा रॉय को 26496 वोट हासिल हुए हैं, जबकि सौरभ भारद्वाज को 24457 वोट मिले हैं।
11.56 A.M: आठवें राउंड में शिखा रॉय को 30025 वोट हासिल हुए हैं। वहीं जबकि सौरभ भारद्वाज 29022 वोट हासिल करते हुए 1003 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
12.43P.M. दसवें राउंड में शिखा रॉय को 38256 वोट हासिल हुए हैं। वहीं जबकि सौरभ भारद्वाज 36529 वोट हासिल करते हुए 1721 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
12.53 P.M.: शिखा रॉय 42280 वोटों के साथ 11 वें राउंड में लीड करती हुई नज़र आ रही हैं।
01.03 P.M.: शिखा रॉय 45272 वोटों के साथ 11 वें राउंड में लीड करती हुई नज़र आ रही हैं।
1.13 P.M.: शिखा रॉय ने 45272 वोट हासिल करते हुए सौरभ भारद्वाज को पीछे छोड़ दिया है। सौरभ इस समय शिखा से 2627 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
1.21 P.M.: शिखा रॉय ने 48369 वोट हासिल करते हुए सौरभ भारद्वाज को पीछे छोड़ दिया है। सौरभ इस समय शिखा से 2850 वोटों से पीछे चल रहे हैं।