mahakumb

दुल्हन ने लिया चौंकाने वाला फैसला, फेरे के समय दूल्हे की पता चली ये कमी! लौटी बरात

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 10 Mar, 2025 04:39 PM

groom s fault was discovered during the wedding rituals

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक अनोखी घटना घटी, जिसने शादी के माहौल को विवाद में बदल दिया। शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं, लेकिन जब विदाई का समय आया, तो दुल्हन ने ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया। धौलपुर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी गिरीश...

नेशनल डेस्क: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक अनोखी घटना घटी, जिसने शादी के माहौल को विवाद में बदल दिया। शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं, लेकिन जब विदाई का समय आया, तो दुल्हन ने ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया। धौलपुर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी गिरीश कुमार की बेटी दीपिका की शादी करौली जिले के कल्याणी गांव के निवासी प्रदीप के साथ तय हुई थी। गुरुवार को बारात धूमधाम से आई और रातभर शादी की रस्में चलीं। लेकिन जब शुक्रवार सुबह विदाई का वक्त आया, तो दीपिका ने दूल्हे के स्वास्थ्य को लेकर संदेह जताया। दुल्हन का कहना था कि फेरों के दौरान और मांग भरते समय दूल्हे के हाथ कांप रहे थे, जिससे उसे शक हुआ कि दूल्हा किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो सकता है। इसी वजह से उसने विदाई से इनकार कर दिया और शादी को तोड़ने का फैसला लिया।

दूल्हे की सफाई लेकिन दुल्हन टस से मस नहीं

जब दुल्हन ने शादी से इनकार किया, तो दूल्हे प्रदीप ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ठंड की वजह से उसके हाथ कांप रहे थे। उसने यह भी बताया कि शादी से पहले कई बार लड़की वालों ने उसे देखा था और तब कोई शिकायत नहीं की गई थी। हालांकि, दुल्हन ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया और अपने फैसले पर अड़ी रही।

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं बनी बात

दुल्हन के फैसले से बारात में हंगामा मच गया और दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। अंत में बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा।

शिक्षित दूल्हा-दुल्हन फिर भी नहीं बनी सहमति

दूल्हा प्रदीप एक सरकारी स्कूल में संविदा शिक्षक है, जबकि दुल्हन दीपिका बीए और बीएड कर चुकी है और हाल ही में रीट परीक्षा दी थी। दोनों शिक्षित होने के बावजूद यह रिश्ता अधूरा रह गया। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!