Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 13 Jan, 2025 04:03 PM
आईटी राजधानी बेंगलुरु में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे की शराब पीकर की गई गंदी हरकतों के कारण दुल्हन की मां ने शादी की रस्में रुकवाकर बरात को बगैर दुल्हन के लौटा दिया।
नेशनल डेस्क : आईटी राजधानी बेंगलुरु में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे की शराब पीकर की गई गंदी हरकतों के कारण दुल्हन की मां ने शादी की रस्में रुकवाकर बरात को बगैर दुल्हन के लौटा दिया। यह मामला शादी की परंपराओं और मर्यादाओं से जुड़ी गंभीर समस्या को उजागर करता है, जहां नशे में धुत दूल्हे ने न केवल अपनी जिम्मेदारियों को नजरअंदाज किया, बल्कि अपमानजनक व्यवहार भी किया।
दूल्हे का शराब पीकर हुड़दंग मचाने से हुआ बवाल
बेंगलुरु की एक शादी में दूल्हा शराब के नशे में अपने दोस्तों के साथ हुड़दंग मचाने लगा। खुशी के इस मौके पर, दूल्हे और उसके दोस्तों ने न केवल शादी के माहौल को बिगाड़ा, बल्कि पूरे समारोह को अशोभनीय बना दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा और उसके साथी बिना किसी ख्याल के नाचते और हंसी-ठहाके लगाते हुए हरकतें कर रहे थे, जिससे समारोह की गरिमा को ठेस पहुंची।
दुल्हन की मां का गुस्से के बाद का फैसला
जब दुल्हन की मां ने दूल्हे और उसके दोस्तों की शराब के प्रभाव में हुई बदतमीजी देखी, तो वह परेशान हो गईं। उन्होंने सख्त कदम उठाते हुए सभी को समझाया कि अगर इस तरह का व्यवहार अभी से हो रहा है, तो आगे जाकर यह उनकी बेटी के लिए कितनी परेशानी का कारण बन सकता है। अपनी बेटी की भविष्यवाणी के मद्देनजर, उन्होंने यह तय किया कि इस शादी को अब और नहीं बढ़ने देना चाहिए। महिला ने हाथ जोड़ते हुए शादी की रस्में रुकवा दीं और बारात को बिना दुल्हन के लौटा दिया।
उचित निर्णय 👍
बेंगलुरु में बारात को बेरंग लौटना पड़ा l
कारण: दुल्हे एंव दोस्तों का शराब पीकर मनमानी करना, आरती की थाली फिल्मी तरीके से उछालना, दूल्हे एंव दोस्तों को जो नशे में धूत थे, बड़े बाप की औलाद होने का गुरुर-घमंड, सब एक झटके में चकनाचूर हो गया, बारात को बिन फेरे लौटना… pic.twitter.com/6aWeqAk8CD
— 🇮🇳ShivaNand Singh🕉️🚩 (@Shivanand_b4u) January 10, 2025
इसके बाद वीडियो में एक और विवादित घटना देखने को मिली, जब दूल्हा नशे में पूजा की थाली को फिल्मी अंदाज में उछालते हुए नजर आया। यह हरकत न केवल शादी की पारंपरिकता के खिलाफ थी, बल्कि दुल्हन के परिवार को भी इस व्यवहार से गहरी आपत्ति थी।
दुल्हन की मां ने स्पष्ट रूप से यह जताया कि उनकी बेटी के लिए यह शादी सुरक्षित नहीं है, अगर दूल्हा इस तरह की हरकतें करेगा। महिला ने अपनी बेटी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया और शादी को रोकने का साहसिक निर्णय लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग दुल्हन की मां के फैसले की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ दूल्हे के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि शादी के दौरान सिर्फ रस्में ही नहीं, बल्कि एक-दूसरे के सम्मान और मर्यादा का भी ख्याल रखना चाहिए।