वरमाला से पहले सेहरा फेंककर नो दो ग्यारह हुआ दूल्हा तो दुल्हन भी भागी पीछे! मची खलबली

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 26 Mar, 2025 12:21 PM

groom threw away his turban and walked out of the ceremony

उत्तर प्रदेश के फरह ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। समारोह में 20 वर-वधुओं ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई लेकिन एक दूल्हा गुस्से में आकर सेहरा फेंककर दुल्हन के साथ समारोह से बाहर चला गया। इस घटना के बाद खलबली मच गई...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के फरह ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। समारोह में 20 वर-वधुओं ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई लेकिन एक दूल्हा गुस्से में आकर सेहरा फेंककर दुल्हन के साथ समारोह से बाहर चला गया। इस घटना के बाद खलबली मच गई और पूरे समारोह में चर्चा का विषय बन गया।

जानकारी के अनुसार गांव रैपुराजाट, गढ़ाया लतीफपुर, नगला हृदय, धर्मपुरा, जलाल, लुहारा, भाहई, पींगरी, चौकीपुरा, पैगांव, शाहपुर और नगला खरवा के 20 जोड़ों ने सामूहिक विवाह में हिस्सा लिया। ये विवाह ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुआ था।

 

यह भी पढ़ें: Phone पर बात कर रही थी युवती, अचानक से आने लगीं "बचाओ-बचाओ" की आवाजें, फिर युवक ने...

 

युवती के पिता ने लगाए आरोप

समारोह के दौरान एक दूल्हा और दुल्हन ने अचानक कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया। दरअसल यह दूल्हा और दुल्हन जून में तय हुए विवाह के लिए फरह ब्लॉक पहुंचे थे। युवती के पिता ने आरोप लगाया कि उन्हें ब्लॉक अधिकारियों ने एकांत में बुलाकर योजना के तहत विवाह करने और सामान दिलाने का लालच दिया था।

 

यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन बोली, 'मेरा 12वीं का पेपर है', सात फेरे लेने के बाद फिर जो हुआ...

 

जब दूल्हा और दुल्हन समारोह स्थल पहुंचे तो वहां कई जोड़े पहले से मौजूद थे। दूल्हा इन जोड़ों को देखकर नाराज हो गया और उसने अपना सेहरा फेंक दिया। इसके बाद वह दुल्हन के साथ वहां से चला गया। इस दौरान दुल्हन भी अपने पति के साथ समारोह से बाहर निकल गई।

अधिकारियों पर आरोप

युवती के पिता ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने जानबूझकर उसे अपमानित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की वजह से उनकी बेटी का अपमान हुआ है और उन्हें गलत तरीके से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया।

PunjabKesari

 

इस घटना के बाद सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोग और अधिकारी भी इस बारे में चर्चा करते रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश, एसडीएम सदर निशा ग्रेवाल, बीडीओ नेहा रावत और नायब तहसीलदार राकेश उपाध्याय भी मौजूद थे। हालांकि दूल्हे की नाराजगी और वहां से जाने के मामले में किसी भी अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका। वहीं यह मामला पूरे दिन फरह ब्लॉक में चर्चा का विषय बना रहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!