Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 30 Mar, 2025 03:32 PM

मध्य प्रदेश के अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाला हादसा होते-होते टल गया। एक 14 वर्षीय लड़की ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पैर फिसलने से वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गई। जैसे ही यह हादसा हुआ, वहां ड्यूटी पर तैनात GRP...
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाला हादसा होते-होते टल गया। एक 14 वर्षीय लड़की ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पैर फिसलने से वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गई। जैसे ही यह हादसा हुआ, वहां ड्यूटी पर तैनात GRP जवान गोविंद सिंह चौहान ने अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी दिखाते हुए उसे बचा लिया। घटना उस समय हुई जब लड़की चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। ट्रेन की गति तेज थी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिरने लगी। अगर जवान गोविंद सिंह चौहान समय पर न पहुंचते तो यह हादसा किसी भी भयानक रूप में सामने आ सकता था। जवान ने तुरंत दौड़ लगाई और लड़की को प्लेटफॉर्म से खींचकर सुरक्षित निकाल लिया।
CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा
रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जवान की तेज़ी और बहादुरी से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने जवान की जमकर तारीफ की और रेलवे पुलिस की सतर्कता की सराहना की।
हादसे के बाद लड़की के परिजनों और वहां मौजूद यात्रियों ने GRP जवान का धन्यवाद किया। वे जवान की तत्परता और बहादुरी से बहुत प्रभावित हुए और उसे असली नायक करार दिया। वहीं, रेलवे प्रशासन ने भी जवान की इस बहादुरी पर उनकी सराहना की।
रेलवे यात्रियों के लिए सबक
यह घटना सभी रेल यात्रियों के लिए एक बड़ा सबक है कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश कभी नहीं करनी चाहिए। अक्सर जल्दबाजी में लोग इस तरह की गलतियां कर बैठते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकती हैं। रेलवे प्रशासन भी लगातार यात्रियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील करता है।
GRP जवान की बहादुरी को सलाम
GRP जवान गोविंद सिंह चौहान की इस साहसिक कार्रवाई को देखकर हर कोई उनकी बहादुरी को सलाम कर रहा है। उन्होंने अपनी सतर्कता और तेजी से एक मासूम जान बचाई और यह साबित कर दिया कि सही समय पर लिया गया एक फैसला किसी की जिंदगी बचा सकता है।