"निर्वस्त्र कर बहू पर दो घंटे तक कहर, ससुरालवालों ने मिर्च पाउडर और गर्म लोहे से इंसानियत की सारी हदें पार की!"

Edited By Anu Malhotra,Updated: 21 Dec, 2024 09:29 AM

gruesome case violence woman madhya pradesh assaulted by husband

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाले मामले में, एक महिला के साथ उसके पति और ससुरालवालों ने अमानवीय अत्याचार किया। पुलिस के अनुसार, ससुरालवालों ने महिला के प्राइवेट पार्ट्स पर गर्म लोहे की छड़ से जलाया और मिर्च पाउडर लगाया।

नेशनल डेस्क:   मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाले मामले में, एक महिला के साथ उसके पति और ससुरालवालों ने अमानवीय अत्याचार किया। पुलिस के अनुसार, ससुरालवालों ने महिला के प्राइवेट पार्ट्स पर गर्म लोहे की छड़ से जलाया और मिर्च पाउडर लगाया।

क्या है मामला?
घटना 13 दिसंबर की है। शिकायत के मुताबिक, एक व्यक्ति रोहित रुहेला महिला के घर आया और स्टीम मशीन मांगने की बात कही। जब महिला ने उसे गेट के पास रुकने को कहा, तो वह जबरदस्ती कमरे में घुसकर उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश करने लगा।

इसी दौरान महिला की ननद कमरे में आ गई और आरोपी भाग गया। लेकिन इसके बाद महिला की ननद ने उसके ससुरालवालों को बुला लिया और घटना के लिए महिला को जिम्मेदार ठहराया।

दो घंटे तक चला अमानवीय अत्याचार
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि ससुरालवालों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया और ठंडी रात में लगभग दो घंटे तक उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। उन्होंने उसे लातों, घूसों और डंडों से मारा।

और ये भी पढ़े

    अगले दिन, महिला को फिर से प्रताड़ित किया गया। इस दौरान उसके ससुर ने उसके प्राइवेट पार्ट्स पर मिर्च पाउडर लगाया और सास ने गर्म लोहे की छड़ से उसकी जांघों समेत कई हिस्सों को जला दिया।

    छोड़ दिया पुलिस स्टेशन के पास
    अत्याचार के बाद, महिला के पति और ससुर ने उसे बाइक पर बिठाकर पुलिस स्टेशन के पास फेंक दिया। हालांकि, महिला किसी तरह अपने मायके पहुंची और पूरी घटना अपने माता-पिता को बताई।

    पुलिस ने दर्ज किया मामला
    महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, और ननद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें धारा 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), धारा 74 (महिला पर हमला), धारा 64 (बलात्कार), और धारा 3(5) (सामान्य इरादा) शामिल हैं।

     

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!