Edited By Seema Sharma,Updated: 28 May, 2020 08:54 AM
गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के दूरदराज के एक गांव में कुछ दिन पहले एक लड़के के साथ चले जाने पर 16 साल की एक आदिवासी लड़की की उसके पिता और स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में तीन लोगों ने बुरी तरह पिटाई की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने...
नेशनल डेस्कः गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के दूरदराज के एक गांव में कुछ दिन पहले एक लड़के के साथ चले जाने पर 16 साल की एक आदिवासी लड़की की उसके पिता और स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में तीन लोगों ने बुरी तरह पिटाई की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना 21 मई को छोटा उदयपुर जिले के बोदेली शहर के पास एक गांव में हुई थी। सोशल मीडिया में इस घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का ध्यान इस मामले पर गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
लड़की के खींचे बाल, मारीं लातें
नाबालिग लड़की पर स्थानीय लोगों ने तालिबानी तरीके से जुल्म ढाए। इकट्ठी हुई भीड़ के सामने लोगों ने लड़की के बुरी तरह से बाल खींचे और उसे लातें मारीं। इतना ही नहीं लड़की को गालियां देते हुए उसे लाठियों से पीटा भी गया और वहां मौजूद सभी लोग चुपचाप सब कुछ देखते रहे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। सोशल मीडिया पर लोगों ने लड़की के साथ इस तरह के व्यवहार की निंदा की और कहा कि यह एक अमानवीय घटना है और ऐसी हरकत करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।