mahakumb

Gujarat: समंदर में बन रहा बवंडर, भारी बारिश के बाद गुजरात पर आने वाली है एक और आफत

Edited By Yaspal,Updated: 29 Aug, 2024 10:13 PM

gujarat after heavy rains there is a possibility of a storm in the sea

गुजरात में इन दिनों लगातार भारी बारिश हो रही है। राज्य के कई हिस्सों में अब भी नदियां उफान पर होने से वहां बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। गुजरात में पिछले तीन दिनों में, बुधवार तक, बारिश से संबंधित घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो गई है

नई दिल्लीः गुजरात में इन दिनों लगातार भारी बारिश हो रही है। राज्य के कई हिस्सों में अब भी नदियां उफान पर होने से वहां बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। गुजरात में पिछले तीन दिनों में, बुधवार तक, बारिश से संबंधित घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच गुजरात के आसमान में 30 अगस्त यानी शुक्रवार को दुर्लभ घटना होने जा रही है। इससे वैज्ञानिक भी हैरान हैं। यहां डीप डिप्रेशन बना हुआ था जो अब साइक्लोन यानी चक्रवाती तूफान में बदल रहा है। 80 साल में ये चौथा ऐसा तूफान है जो जमीन के ऊपर पैदा हुआ और अरब सागर के ऊपर कहर बरपाएगा।
PunjabKesari
मौसम विभाग के माने तो पिछले 80 वर्षों में ऐसा चौथी बार हो रहा है। दुर्लभ इसलिए है क्योंकि एक वेदर सिस्टम जमीन के ऊपर बना हुआ है, जिसकी वजह से गुजरात में बारिश हो रही है। अब इसी सिस्टम की वजह से अरब सागर के ऊपर साइक्लोन बन रहा है। यानी यही सिस्टम समंदर की गर्मी लेकर चक्रवाती तूफान में बदलने वाला है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की साइंटिस्ट सोमा सेन रॉय ने बताया कि इससे पहले 1944, 1964 और 1976 में इस तरह का दुर्लभ मौसम देखने को मिला था। जब जमीन के ऊपर एक्टिव डीप डिप्रेशन यानी वेदर सिस्टम ने अरब सागर से गर्मी चुराकर और भयानक रूप लिया था। समंदर के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदल गया था।
PunjabKesari
जमीन से खिसक कर समंदर की तरफ जा रहा वेदर सिस्टम
इससे पहले मौसम विभाग ने बुलेटिन के जरिए अलर्ट जारी किया था कि जमीन के ऊपर डीप डिप्रेशन है। यानी जिस वेदर सिस्टम के तहत अभी बारिश हो रही है। बाढ़ आई हुई है। ये डिप्रेशन सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर था, जो अब धीरे-धीरे पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। यह पश्चिम से दक्षिण-पश्चिम की तरफ जाता हुआ दिख रहा है।
PunjabKesari
अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा
30 अगस्त को यह अरब सागर के उत्तर-पूर्वी हिस्से में होगा। ये अपना असर कच्छ, सौराष्ट्र और पाकिस्तान के तटीय इलाकों में दिखाएगा। मतलब ये कि शुक्रवार को भी चक्रवाती तूफान की वजह से गुजरात में भयानक बारिश होने की आशंका है। इसके बाद अगले दो दिनों में यह धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की तरफ बढ़ जाएगा। 
PunjabKesari
भविष्य में ऐसी आपदाओं के अलर्ट के लिए होगी स्टडी

भारतीय तट को छोड़ते हुए यह पाकिस्तान की तरफ जा सकता है। इन तीन दिनों में भारत और दुनिया के मौसम विज्ञानियों को इस बदलते मौसम की स्टडी करने का बढ़िया मौका मिलने वाला है। ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं की भविष्यवाणी और अलर्ट पहले जारी किया जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!