Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Oct, 2024 05:27 PM
गुजरात सरकार ने रतन टाटा के सम्मान में बृहस्पतिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई में निधन हो गया था। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, बृहस्पतिवार को गुजरात में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा...
नेशनल डेस्क : गुजरात सरकार ने रतन टाटा के सम्मान में बृहस्पतिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई में निधन हो गया था। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, बृहस्पतिवार को गुजरात में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और दिनभर कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल मुंबई पहुंचे और टाटा को पुष्पांजलि अर्पित की, जिनके पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए शहर के राष्ट्रीय प्रदर्शन कला केंद्र (एनसीपीए) में रखा गया है। एक बयान में पटेल ने टाटा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भारत ने अपना 'रत्न' खो दिया है और उनके निधन से एक ऐसा खालीपन पैदा हो गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकता।