Edited By rajesh kumar,Updated: 30 Sep, 2024 08:05 PM
गुजरात के भावनगर जिले में बिजली की बाड़ के संपर्क में आने से एक शेर की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह बाड़ बोरडी गांव में एक खेत के चारों ओर लगाई गई थी और इसके मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।
नेशनल डेस्क: गुजरात के भावनगर जिले में बिजली की बाड़ के संपर्क में आने से एक शेर की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह बाड़ बोरडी गांव में एक खेत के चारों ओर लगाई गई थी और इसके मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।
एक विज्ञप्ति में अधिकारी ने कहा, “तीन से पांच साल आयु वर्ग के शेर का शव महुवा वन्यजीव वन रेंज के कर्मचारियों को मिला। वन विभाग ने फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) और बिजली विभाग की पश्चिम गुजरात विजली कंपनी लिमिटेड (पीजीवीसीएल) की टीमों के साथ मिलकर मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों की जांच की।”
उन्होंने कहा कि यह पाया गया कि बोरडी गांव में कल्पेशभाई नाकुम नामक व्यक्ति के खेत से गुजर रही बिजली की अवैध लाइन के संपर्क में आने से शेर की मौत हो गई। अधिकारी के मुताबिक, उसे हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा, “ऐसा कृत्य वन्यजीव संरक्षण अधिनियम-1972 के तहत गैर-जमानती अपराध है।”