Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 Sep, 2024 04:08 PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर जिले में मेश्वो नदी में डूबे आठ लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की शुक्रवार को घोषणा की। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान शुक्रवार शाम मेश्वो नदी में स्नान करते समय वासना सोगती गांव...
नेशनल डेस्क. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर जिले में मेश्वो नदी में डूबे आठ लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की शुक्रवार को घोषणा की। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान शुक्रवार शाम मेश्वो नदी में स्नान करते समय वासना सोगती गांव के आठ लोग डूब गए थे।
घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- गुजरात के देहगाम तालुका में डूबने की घटना में लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ। इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।''
प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर जारी पोस्ट में कहा गया कि मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। हादसे में मारे गए लोगों का शनिवार को वासना सोगती गांव में अंतिम संस्कार किया गया। सामूहिक अंतिम संस्कार में देहगाम के विधायक बलराजसिंह चौहान, सांसद हसमुख पटेल, नेता और सरकारी अधिकारी शामिल हुए।