Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Feb, 2025 11:31 AM
![gujarat school principal slaps teacher](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_31_036655264principle-ll.jpg)
गुजरात के भरूच जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा एक शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिए। यह घटना नवयुग स्कूल की है जहां प्रिंसिपल हितेंद्र सिंह ठाकोर और शिक्षक राजेंद्र परमार के बीच छात्रों को पढ़ाने को लेकर विवाद हुआ था...
नेशनल डेस्क। गुजरात के भरूच जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा एक शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिए। यह घटना नवयुग स्कूल की है जहां प्रिंसिपल हितेंद्र सिंह ठाकोर और शिक्षक राजेंद्र परमार के बीच छात्रों को पढ़ाने को लेकर विवाद हुआ था जो बाद में मारपीट में बदल गया। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
1 मिनट में जड़े 18 थप्पड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाद की जड़ शिक्षक राजेंद्र परमार की गणित और विज्ञान पढ़ाने की शैली को लेकर की गई शिकायतें थीं। प्रिंसिपल हितेंद्र सिंह ठाकोर ने परमार पर गलत व्यवहार और कक्षा में अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया जबकि परमार ने दावा किया कि प्रिंसिपल ने गुस्से में आकर उन पर हमला किया।
यह भी पढ़ें: अब महिला कैदियों के बच्चे भी सीखेंगे ABC... पंजाब की जेलों में Anganwadi केंद्र खोलने की तैयारियां शुरू!
प्रिंसिपल हितेंद्र सिंह ठाकोर का आरोप है कि शिक्षक परमार कक्षा में अनुचित व्यवहार करते थे और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार करते थे। वहीं शिक्षक परमार का कहना है कि बैठक के दौरान प्रिंसिपल ठाकोर गुस्से में थे और उन्होंने मारपीट की।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ: संगम में डुबकी लगाकर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का दर्दनाक एक्सीडेंट, 3 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम
दोनों शिक्षकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की भी चर्चा होती रही। शिक्षक परमार का कहना था कि प्रिंसिपल ठाकोर छात्रों से अपने पैर मालिश करवा रहे थे जबकि प्रिंसिपल का कहना था कि शिक्षक परमार ने छात्रों को अपने घर बुलाया था।
फिलहाल अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि दोनों के आरोपों में कितना सच है और मारपीट का असली कारण क्या था।