mahakumb

गनमैन रिश्वत लेते गिरफ्तार

Edited By Archna Sethi,Updated: 22 Jan, 2025 07:13 PM

gunman arrested taking bribe

गनमैन रिश्वत लेते गिरफ्तार


चंडीगढ़, 22 जनवरी:(अर्चना सेठी) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में जारी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत होशियारपुर जिले के पुलिस थाना गढ़शंकर के एस एच ओ बलजिंदर सिंह मल्ली का गनमैन  सिपाही किंदर सिंह को 30,000 रुपये रिश्वत लेते  गिरफ्तार किया है जो कि एस एच ओ द्वारा यह ले रहा था।इस छापे के दौरान  एस.एच.ओ. गिरफ्तारी से बचकर मौके से फरार हो गया।

आज यहां जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जिला रूपनगर के नंगल सब-डिवीजन की निवासी हरदीप कौर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उक्त पुलिस कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर शिकायत की थी कि उक्त आरोपी ने एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह मल्ली का हवाला देते हुए बताया कि थानेदार मल्ली ना
उस (हरदीप कौर) के भाई, को नशीले पदार्थों के केस में शामिल करना चाहता है उसने एक लाख रुपये की मांग की थी। उसके भाई को थाना गढ़शंकर की पुलिस ने एक झगड़े के संबंध में अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था। उसने कहा कि ज़ोर देने पर इस मामले में सौदा 50,000 रुपये में तय हो गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद होशियारपुर यूनिट की विजिलेंस ब्यूरो टीम ने जाल बिछाया और उक्त पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई के दौरान एस.एच.ओ. बलजिंदर सिंह मल्ली गिरफ्तारी से बचकर मौके से फरार हो गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!