ग्वालियर: बंदूक की नोक पर ‘Pizza’ लेने पहुंचे दो युवक, मना करने पर कर दी फायरिंग

Edited By Rahul Rana,Updated: 14 Nov, 2024 02:59 PM

gwalior youths arrived at gunpoint to buy  pizza  fired upon refusal

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बीती आधी रात को दो युवक पिज्जा खाने के लिए एक कैफे में पहुंचे और कैफे के कर्मचारियों के मना करने पर फायरिंग कर दी। घटना ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित 'Nothing before coffee' कैफे की है,...

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बीती आधी रात को दो युवक पिज्जा खाने के लिए एक कैफे में पहुंचे और कैफे के कर्मचारियों के मना करने पर फायरिंग कर दी। घटना ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित 'Nothing before coffee' कैफे की है, जो पटेल नगर में स्थित है।

कैसे हुई यह घटना

प्रेम नरवारे, जोकि मूल रूप से मुरैना जिले के उत्तम पुरा के निवासी हैं, ग्वालियर के सिंधिया नगर में रहते हैं और 'Nothing before coffee' कैफे में काम करते हैं। बुधवार रात कैफे का समय खत्म होने के बाद वह और अन्य कर्मचारी काम निपटा रहे थे। इस दौरान, रात के करीब 12 बजे के आसपास एक कार में दो युवक कैफे पहुंचे और कार का हॉर्न बजाने लगे। जब प्रेम और एक अन्य कर्मचारी उनके पास पहुंचे, तो कार सवार युवकों ने पहले एक फायर किया और कहा कि उन्हें पिज्जा चाहिए। प्रेम ने समय खत्म होने के कारण उन्हें ऑर्डर देने से मना कर दिया, तो युवकों ने दूसरी बार फायर किया। जिसके बाद प्रेम और उनके साथी अंदर भाग गए और कैफे का शटर गिरा दिया।

युवकों ने कैफे में घुसकर की गाली-गलौज

दोनों युवक बंदूक लेकर कैफे के अंदर आए और कर्मचारियों से गाली-गलौज करने लगे। वहीं कर्मचारियों ने तुरंत कैफे मालिक को फोन किया और मालिक के पहुंचने पर पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने की मामले की छानबीन

वहीं पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही दोनों युवक कार में सवार होकर फरार हो गए। फरियादी ने पुलिस को बताया कि युवकों ने कैफे में घुसते ही एक और फायर करने की कोशिश की थी, लेकिन एक युवक ने उसे रोक लिया। फिर बाहर जाते वक्त उन्होंने एक और फायर किया।

CCTV में कैद हुई पूरी घटना

यह पूरी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात कार सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई

वहीं ग्वालियर पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही दोनों युवकों को पकड़ लेंगे और मामले की गहनता से जांच करेंगे। यह घटना एक बार फिर से यह साबित करती है कि कभी-कभी छोटी सी बात भी अनहोनी में बदल सकती है। कैफे में हुई इस फायरिंग की घटना ने न केवल कर्मचारियों बल्कि स्थानीय लोगों को भी चौंका दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!