mahakumb

हमास ने चार और इजराइली बंधकों को किया रिहा, इजराइल ने 200 फलस्तीनी कैदी छोड़े

Edited By Pardeep,Updated: 25 Jan, 2025 10:59 PM

hamas releases four more israeli hostages

हमास आतंकवादियों ने गाजा पट्टी में लड़ाई रोकने के लिए इजराइल के साथ हुए युद्ध विराम समझौते के तहत उसकी चार महिला सैनिकों को शनिवार को भीड़ के सामने परेड कराने के बाद रिहा कर दिया। वहीं, इजराइल ने अपनी चार महिला सैनिकों की रिहाई के बदले 200 फलस्तीनी...

दीर अल बलाह/तेल अ‍वीवः हमास आतंकवादियों ने गाजा पट्टी में लड़ाई रोकने के लिए इजराइल के साथ हुए युद्ध विराम समझौते के तहत उसकी चार महिला सैनिकों को शनिवार को भीड़ के सामने परेड कराने के बाद रिहा कर दिया। वहीं, इजराइल ने अपनी चार महिला सैनिकों की रिहाई के बदले 200 फलस्तीनी कैदियों को छोड़ दिया। इनमें 120 ऐसे कैदी शामिल हैं, जो इजराइल के लोगों पर घातक हमलों के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद उम्रकैद की सजा काट रहे थे। लगभग 70 फलस्तीनी कैदियों को मिस्र भेजा गया। 

मिस्र ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, इजराइल ने स्पष्ट किया कि वह विस्थापित फलस्तीनियों को फिलहाल उत्तरी गाजा में अपने घरों की ओर लौटने की इजाजत नहीं देगा। हमास आतंकवादियों की घेराबंदी में चारों इजराइली महिला सैनिक गाजा सिटी के फलस्तीन चौक पर बने मंच पर पहुंचीं। उन्होंने मुस्कराकर और हाथ हिलाकर चौक पर जुटी हजारों लोगों की भीड़ का अभिवादन किया। इसके बाद उन्हें रेड क्रॉस के कर्मियों को सौंप दिया गया, जो मंच से दूर अपने वाहनों में उनका इंतजार कर रहे थे। 

दूसरी ओर, इजराइल की कारागार सेवा ने बताया कि उसने 200 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया पूरी कर दी है, जिनमें इजराइल के लोगों पर घातक हमलों के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे 120 कैदी भी शामिल हैं। इजराइल ने शुरुआत में 70 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करते हुए उन्हें मिस्र भेज दिया था। फलस्तीन में कैदियों के अधिकारों की वकालत करने वाले एक समूह के प्रमुख अब्दुल्ला अल-जगारी ने कहा कि मिस्र भेजे गए 70 फलस्तीनी कैदियों में से कुछ अल्जीरिया, ट्यूनीशिया और तुर्किये जा सकते हैं। 

मिस्र के सरकारी समाचार चैनल ‘काहिरा टीवी' ने बताया कि 70 फलस्तीनी कैदियों को मिस्र में छोड़ा गया और वे गाजा से लगी राफा सीमा को पार करते हुए मिस्र में दाखिल हुए। मिस्र ने इजराइल एवं हमास के बीच एक साल से अधिक समय तक चली उस वार्ता में प्रमुख मध्यस्थ के रूप में कार्य किया था, जिसके कारण यह युद्ध विराम समझौता संभव हुआ। बाकी 130 फलस्तीनी कैदियों को लेकर बसें इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक की ओफर जेल से यरूशलम के रास्ते रामल्ला शहर की तरफ बढ़ीं, जहां रिश्तेदारों और समर्थकों की भीड़ उनका इंतजार कर रही थी।

इजराइली सेना ने हमास द्वारा छोड़ी गई चारों महिला सैनिकों-करीना एरिएव (20), डेनियेला गिल्बोआ (20), नामा लेवी (20) और लिरी अल्बाग (19) के उसके पास पहुंचने की पुष्टि की है। उसने बताया कि हमास आतंकवादियों ने इन महिला सैनिकों को गाजा पट्टी में हजारों लोगों की भीड़ के सामने परेड कराने के बाद रेड क्रॉस को सौंप दिया था। 

तेल अवीव के बंधक चौक पर लगाई गई विशाल स्क्रीन पर पूरा घटनाक्रम दिखाया जा रहा था। इस दौरान वहां जुटी सैकड़ों लोगों की भीड़ ने चारों महिला सैनिकों की रिहाई का जश्न मनाया। बाद में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इजराइली सैन्य अड्डे पर चारों महिला सैनिकों के स्वागत का वीडियो जारी किया। वीडियो में इनमें से एक महिला सैनिक वाहन में सवार होने से पहले मुस्कराकर आभार जताते हुए नजर आ रही है।

नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि हमास द्वारा शनिवार को एक और इजराइली बंधक अर्बेल यहूद को भी रिहा किया जाना था। उसने स्पष्ट किया कि यहूद की रिहाई तक इजराइल युद्ध से विस्थापित फलस्तीनियों को उत्तरी गाजा में अपने घरों की ओर लौटने की अनुमति नहीं देगा। वहीं, हमास के एक वरिष्ठ कमांडर ने कहा कि समूह ने मध्यस्थों को सूचित कर दिया है कि यहूद को अगले हफ्ते रिहा किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!