mahakumb

Saif Ali Khan Attacked : सैफ के अस्पताल से घर लौटने पर खुशी है, हम सभी चिंतित थे : जावेद अख्तर

Edited By Pardeep,Updated: 24 Jan, 2025 10:35 PM

happy that saif has returned home from hospital we were all worried

लोकप्रिय गीतकार एवं पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने शुक्रवार को कहा कि वह खुश हैं कि अभिनेता सैफ अली खान पिछले सप्ताह अपने आवास पर चाकू से हुए हमले के बाद ठीक हो गए हैं। अख्तर ने फिल्म निर्माण संस्थान व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह से इतर...

मुंबईः लोकप्रिय गीतकार एवं पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने शुक्रवार को कहा कि वह खुश हैं कि अभिनेता सैफ अली खान पिछले सप्ताह अपने आवास पर चाकू से हुए हमले के बाद ठीक हो गए हैं। अख्तर ने फिल्म निर्माण संस्थान व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह से इतर मीडिया से कहा, ‘‘हम सभी बहुत चिंतित थे। और मुझे खुशी है कि वह अस्पताल से वापस घर आ गए हैं।'' 

सैफ अली खान पर बांद्रा के संभ्रांत इलाके में उनके 12वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट में डकैती की कोशिश के दौरान हमला किया गया था। उन पर चाकू से कई वार किए गए थे जिसके बाद यहां लीलावती अस्पताल में उनकी दो सर्जरी की गई। सैफ (54) को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

पुलिस ने सैफ पर हुए हमले के सिलसिले में घुसपैठिये को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर (30) के रूप में की गयी है। वह बांग्लादेशी नागरिक है, जो पिछले साल अवैध रूप से भारत में घुस आया था और उसने अपना उपनाम विजय दास रख लिया था। जावेद अख्तर और दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर शुक्रवार को व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में 2024 की कक्षा के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। फिल्मकार सुभाष घई इस संस्थान के संचालक हैं।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!