बेटे ने कमरे में मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा.. दोनों ने मासूम की हत्या कर लाश को संदूक में छिपा दिया

Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Mar, 2025 07:38 AM

hapur innocent murdered by stepmother stepmother killed son

हापुड़ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पांच साल के मासूम की हत्या उसकी सौतेली मां और उसके प्रेमी ने मिलकर कर दी। यह हत्या तब हुई जब बच्चे ने सौतेली मां को उसके प्रेमी के साथ संदिग्ध अवस्था में देख लिया था। डर के कारण...

नेशनल डेस्क: हापुड़ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पांच साल के मासूम की हत्या उसकी सौतेली मां और उसके प्रेमी ने मिलकर कर दी। यह हत्या तब हुई जब बच्चे ने सौतेली मां को उसके प्रेमी के साथ संदिग्ध अवस्था में देख लिया था। डर के कारण दोनों ने मिलकर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को घर के संदूक में छिपा दिया। अब अदालत ने दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

पूरा मामला: 
यह दिल दहला देने वाली घटना 20 फरवरी 2020 की है, जब बहादुरगढ़ के पसवाड़ा गांव में पांच साल के मासूम मारुफ ने अपनी सौतेली मां शबाना को उसके प्रेमी नसीर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। दोनों ने बच्चे को अपनी हरकतों के बारे में किसी को बताने के डर से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने बच्चे के शव को घर के ही संदूक में छिपा दिया और किसी को इसकी जानकारी नहीं होने दी।

पिता ने दर्ज कराई शिकायत:
मृतक बच्चे के पिता फकरू ने जब अपने बेटे को गायब पाया, तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि बच्चे की सौतेली मां और उसके प्रेमी के बीच चल रहे अवैध संबंधों की वजह से इस भयानक अपराध को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और 12 मार्च 2020 को आरोप पत्र दाखिल किया। इस मामले में अपर जिला न्यायाधीश (प्रथम) मिताली गोविंद राव की अदालत ने दोनों आरोपियों, शबाना और नसीर, को हत्या के मामले में दोषी ठहराते हुए उन्हें सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही, दोनों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!