Breaking




'किसी का घर गिराना ठीक नहीं...', सरकार के बुलडोजर एक्शन पर बोले हरभजन सिंह

Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Mar, 2025 01:09 PM

harbhajan singh raised questions on the bulldozer action

पंजाब सरकार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। कई शहरों में नशा तस्करों के घरों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है, जिससे यह मुद्दा तूल पकड़ चुका है। इस पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी...

नेशनल डेस्क: पंजाब सरकार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। कई शहरों में नशा तस्करों के घरों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है, जिससे यह मुद्दा तूल पकड़ चुका है। इस पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हरभजन सिंह ने कहा है कि वह किसी भी व्यक्ति का घर तोड़े जाने के खिलाफ हैं।

जो लोग नशा करते हैं, उन्हें यह समझाना चाहिए: हरभजन सिंह
हरभजन सिंह का मानना है कि अगर कोई नशा तस्करी करता है तो उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग नशा करते हैं, उन्हें यह समझाना चाहिए कि नशा उनके स्वास्थ्य और जीवन के लिए कितना खतरनाक हो सकता है।
PunjabKesari
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि जब एक परिवार एक छत के नीचे रह रहा हो, तो उस परिवार के घर को तोड़ना सही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति सरकारी या शामलाट जमीन पर अवैध कब्जा करता है, तो सरकार उस जमीन को वापस ले सकती है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति का घर तोड़ा जाए।
PunjabKesari
'एक परिवार के लिए उसकी छत बेहद महत्वपूर्ण होती'
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि वह घर तोड़े जाने के खिलाफ हैं, क्योंकि एक परिवार के लिए उसकी छत बेहद महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि यदि सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है तो सरकार उस जमीन को हड़प सकती है, लेकिन एक घर को तोड़ने से पहले उसकी गंभीरता से विचार करना चाहिए।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!