' अगर अब नहीं तो कब...', कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस पर भड़के हरभजन सिंह, CM ममता बनर्जी को लिखा पत्र

Edited By Harman Kaur,Updated: 18 Aug, 2024 05:31 PM

harbhajan singh s anger over kolkata incident letter written to mamata banerjee

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, अब इस मामले पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दुख व्यक्त किया...

नेशनल डेस्क: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, अब इस मामले पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दुख व्यक्त किया है।


हरभजन सिंह ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र 
हरभजन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने में हो रही देरी पर गहरी पीड़ा जताई है। उन्होंने पत्र में लिखा कि कोलकाता में हुई इस घटना ने सभी की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है। मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से अपील की है कि वे इस मामले में त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करें।”
PunjabKesari
'हमें एक ऐसा समाज बनाना चाहिए, जहां हर महिला सुरक्षित महसूस करे'
हरभजन ने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। हमें एक ऐसा समाज बनाना चाहिए, जहां हर महिला सुरक्षित महसूस करे। अगर अब नहीं, तो कब कार्रवाई की जाएगी?”
PunjabKesari
'तत्काल सुधार की आवश्यकता को दर्शाती है घटना...'
पत्र में हरभजन ने ममता बनर्जी, राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस और भारतीय नागरिकों को संबोधित करते हुए लिखा कि इस अपराध ने न सिर्फ एक व्यक्ति के खिलाफ हमला किया है, बल्कि हमारे समाज की हर महिला की सुरक्षा और गरिमा पर भी गंभीर हमला किया है। यह घटना हमारे समाज में गहरी जड़ें जमाए हुए मुद्दों की ओर इशारा करती है और तत्काल सुधार की आवश्यकता को दर्शाती है।”
PunjabKesari
अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई: हरभजन सिंह
हरभजन ने पत्र में यह भी लिखा कि इस घटना के एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है और अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि चिकित्सा संस्थान जैसे सुरक्षित स्थान पर ऐसी क्रूरता को देखकर डॉक्टर और चिकित्सा समुदाय में असंतोष बढ़ गया है। वे सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि उनकी सुरक्षा की स्थिति गंभीर है। 








 

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!