Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 30 Mar, 2025 11:54 AM

आईपीएल 2025 की शुरुआत हार्दिक पांड्या के लिए कुछ खास अच्छी नहीं रही। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पहले ही मुकाबले में उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया गया। यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के कारण लगाया गया है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच...
नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 की शुरुआत हार्दिक पांड्या के लिए कुछ खास अच्छी नहीं रही। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पहले ही मुकाबले में उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया गया। यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के कारण लगाया गया है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस दौरान मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित समय में अपने 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई। इसके चलते आखिरी ओवर में टीम को 30 यार्ड सर्कल के बाहर एक फील्डर कम रखना पड़ा। इस नियम के उल्लंघन पर बीसीसीआई ने हार्दिक पर कार्रवाई की।
BCCI का आधिकारिक बयान
बीसीसीआई ने इस पर एक आधिकारिक बयान जारी किया जिसमें कहा गया:
"चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत मुंबई इंडियंस का इस सीजन का पहला अपराध था, इसलिए कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।"
क्या हार्दिक पांड्या पर बैन लगेगा?
गुड न्यूज यह है कि हार्दिक पांड्या पर बैन नहीं लगेगा। बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए स्लो ओवर रेट के लिए कप्तानों पर बैन लगाने का नियम हटा दिया है। पहले इस गलती पर कप्तान को एक मैच का बैन झेलना पड़ता था, लेकिन अब सिर्फ डिमेरिट पॉइंट्स और जुर्माना लगाया जाएगा।
हार्दिक को मिल सकते हैं डिमेरिट पॉइंट्स
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि:
-
लेवल 1 अपराध पर 25 से 75% मैच फीस काटी जा सकती है।
-
लेवल 2 अपराध होने पर चार डिमेरिट पॉइंट्स मिल सकते हैं।
-
चार डिमेरिट पॉइंट्स होने पर 100% जुर्माना या अतिरिक्त डिमेरिट पॉइंट्स दिए जा सकते हैं।
-
अगर डिमेरिट पॉइंट्स ज्यादा हो गए तो भविष्य में बैन भी लग सकता है।