Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Jul, 2024 11:08 AM
Harley-Davidson X440 बाइक पिछले साल जुलाई में लॉन्च की गई थी। कंपनी ने ये बाइक Hero MotoCorp के साथ मिलकर बनाई है। Harley-Davidson X440 के विविड वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जो 15 अगस्त 2024 तक लागू है। Harley-Davidson X440...
ऑटो डेस्क. Harley-Davidson X440 बाइक पिछले साल जुलाई में लॉन्च की गई थी। कंपनी ने ये बाइक Hero MotoCorp के साथ मिलकर बनाई है। Harley-Davidson X440 के विविड वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जो 15 अगस्त 2024 तक लागू है। Harley-Davidson X440 विविड की कीमत 2.60 लाख रुपये है, लेकिन अब यह सीमित अवधि के लिए 2.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम में उपलब्ध होगी।
इंजन
Harley-Davidson X440 में 440cc सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 27hp की पावर और 38Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
लुक और डिजाइन
Harley-Davidson X440 एक रोडस्टर बाइक है, जिसका डिजाइन एक्सआर 1200 स्पोर्ट्स्टर से प्रेरित है। इसमें गोलाकार एलईडी हेडलाइट, टियरड्राप आकार फ्यूल टैंक, गोलाकार एलईडी टेललाइट दिया गया है। इसके अलावा इसमें गोलाकार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स और बड़ा एग्जॉस्ट दिया गया है। इस डिस्प्ले में टर्न बाई टर्न नेविगेशन देख सकते हैं, काल उठा सकते है, मैसेज देख सकते है तथा म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं। डिस्प्ले में डे व नाईट मोड भी दिया गया है।