Harsha Richhariya: सौरभ मर्डर केस पर हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान, देखें VIDEO

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Mar, 2025 12:54 PM

harsha richaria s big statement on saurabh murder case

उत्तर प्रदेश में मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले पर मॉडल और एंकर हर्षा रिछारिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब महिलाओं के शवों को टुकड़े कर फ्रिज में रखा जाता था,

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले पर मॉडल और एंकर हर्षा रिछारिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब महिलाओं के शवों को टुकड़े कर फ्रिज में रखा जाता था, और अब पति को ड्रम में काटकर चुनवा दिया गया। मॉडल हर्षा रिछारिया ने रविवार (23 मार्च) को इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "माना कि यह पुरुष प्रधान समाज है, इसमें महिलाओं के साथ अत्याचार हुए और हो भी रहे हैं, लेकिन अब जो पुरुषों के साथ अत्याचार हो रहे हैं, उसके खिलाफ भी आवाज उठानी होगी।"

 


प्यार अंधा नहीं होना चाहिए

 

 

उन्होंने आगे कहा, "प्यार इतना अंधा नहीं होना चाहिए कि आप किसी की गलतियों को बार-बार अनदेखा करते जाएं और बाद में वही गलती आपकी मौत का कारण बन जाए।" साथ ही, उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जिसने अपना बेटा खोया, उनका क्या दोष था? 
मेरठ पुलिस के अनुसार, मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ राजपूत 4 मार्च से लापता थे। कुछ दिनों बाद उनका शव क्षत-विक्षत अवस्था में एक ड्रम में सीमेंट के नीचे मिला। इस खौफनाक हत्या को सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने अंजाम दिया था।

क्राइम सीन होगा रीक्रिएट

अब मेरठ पुलिस ने कोर्ट में आवेदन देकर साहिल और मुस्कान की कस्टडी मांगी है। पुलिस का मकसद क्राइम सीन को रीक्रिएट करना है, जिससे घटना से जुड़ी और जानकारी सामने आ सके। 
बता दें कि मॉडल हर्षा रिछारिया मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं। वे प्रयागराज महाकुंभ के दौरान चर्चा में आई थीं और सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!