mahakumb

Haryana Assembly Elections: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, वसुंधरा राजे भी करेंगी वोट की अपील

Edited By Yaspal,Updated: 12 Sep, 2024 10:53 PM

haryana assembly elections bjp releases list of star campaigners

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नायब...

नई दिल्लीः हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नायब सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम शामिल हैं।
PunjabKesari
इसके अलावा केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, हरदीप सिंह पुरी, रवनीत सिंह बिट्टू, राव इंद्रजीत सिंह भी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन लाल यादव, असम के सीएम हिमंत बिश्वा सरमा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं। 

ये सांसद भी करेंगे दो-दो हाथ
बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर, हेमा मालिनी, सुरेंद्र सिंह नागर, बिप्लब कुमार देव, सुधा यादव, कृष्णपाल सिंह गुर्जर, किरन चौधरी, नवीन जिंदल, मनोज तिवारी भी लोगों से वोट की अपील करेंगे। इसके अलावा स्थानीय नेता कुलदीप बिश्नोई, बबीता फोगाट, धर्मबीर सिंह, अशोक तंवर, रामचंदर जांगड़ा, राजस्थान के सतीश पुनिया, पश्चिमी यूपी से पूर्व केंद्रीय मंत्री और जाट नेता संजीव बालियान भी लोगों से बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। आपको बता दें कि हरियाणा में 12 सितंबर को नामांकन की अंतिम तारीख थी। 5 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 8 अक्टूबर को चुनावों के नतीजे आएंगे।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!