Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Dec, 2024 03:38 PM
हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया है। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। 16 जनवरी से स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होंगी।
नेशनल डेस्क: हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया है। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। 16 जनवरी से स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होंगी।
क्या है आदेश?
हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग, पंचकूला द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, यह आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त, और निजी सभी स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि, बोर्ड परीक्षा की तैयारी के मद्देनजर, 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए बुलाने की छूट दी गई है।
स्कूल टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं
छुट्टियों के दौरान स्कूल टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जब स्कूल 16 जनवरी को खुलेंगे, तो वर्तमान समय-सारणी के अनुसार ही कक्षाएं संचालित होंगी। शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।