एम्बुलेंस से शव आते गए, मचती रही चीख-पुकार... लाशों का ढेर देख रो पड़ा पूरा गांव

Edited By Mahima,Updated: 07 Sep, 2024 02:18 PM

hathras incident 16 bodies on a single bier 17 dead

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बीती शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मारे गए लोगों में से 12 एक ही परिवार के थे, जिनमें 6 बच्चे भी शामिल थे। हादसे में 15 अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिनका अलीगढ़ और आगरा के...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बीती शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मारे गए लोगों में से 12 एक ही परिवार के थे, जिनमें 6 बच्चे भी शामिल थे। हादसे में 15 अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिनका अलीगढ़ और आगरा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हादसा शुक्रवार शाम करीब छह बजे हुआ, जब आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रोडवेज बस और वैन में टक्कर हो गई।

PunjabKesari

मैक्स वाहन और रोडवेज बस के बीच जोरदार टक्कर
हादसा हाथरस के पास गांव मीतई में हुआ। जानकारी के अनुसार, मैक्स वाहन और रोडवेज बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मैक्स पलटकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि सवारियां लगभग 20 फीट तक उछलकर इधर-उधर गिरीं। हादसे का मंजर बेहद खौफनाक था। प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना के बाद सड़क पर खून से सनी लाशें बिखरी पड़ी थीं, कई लोगों के सिर फटे हुए थे और बच्चे दर्द के मारे चीख रहे थे। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल था और बस का ड्राइवर व कंडक्टर मौके से फरार हो गए थे। 

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने जताया शोक 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने इस दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। 

PunjabKesari

सड़क पर पानी, कीचड़ और फिसलन 
अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी ने मीडिया से बात करते हुए हादसे की संभावित वजहों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी, कीचड़ और फिसलन हो गई थी। इससे सड़क पर अत्यधिक फिसलन और खतरनाक स्थिति बन गई थी। इसके अलावा, तेज गति भी हादसे का एक महत्वपूर्ण कारण हो सकती है। दोनों वाहनों की तेज स्पीड और सड़क की फिसलन के कारण उनका बैलेंस बिगड़ गया, जिससे यह भीषण टक्कर हुई। हादसे का शिकार हुए लोग आगरा के सेमरा गांव के निवासी थे। वे हाथरस के सासनी गांव में एक रिश्तेदार के 40वें दिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। लौटते समय उनकी मैक्स को आगरा से अलीगढ़ जा रही जनरथ बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। 


PunjabKesari

राहत और बचाव कार्य किया शुरू 
हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिवारों और स्थानीय लोगों के बीच गहरा दुख और शोक है। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस हादसे ने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को झकझोर कर रख दिया है, और अब सवाल उठ रहे हैं कि इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और क्या उपाय किए जा सकते हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!