HDFC बैंक के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, चार दिन में छाप डाले 40,000 करोड़ रुपए

Edited By rajesh kumar,Updated: 24 Nov, 2024 03:37 PM

hdfc bank investors great time printed rs 40 000 crore four days

बीता सप्ताह शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। सेंसेक्स-निफ्टी में तगड़ा उछाल भी देखने को मिला और कुछ दिनों में गिरावट भी आई। शुक्रवार को बाजार ने बड़ी तेजी के साथ सप्ताह का अंत किया। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 8...

नई दिल्ली: बीता सप्ताह शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। सेंसेक्स-निफ्टी में तगड़ा उछाल भी देखने को मिला और कुछ दिनों में गिरावट भी आई। शुक्रवार को बाजार ने बड़ी तेजी के साथ सप्ताह का अंत किया। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 के मार्केट कैप में बढ़त दर्ज की गई, जिसमें एचडीएफसी बैंक सबसे आगे रहा। एचडीएफसी बैंक के निवेशकों ने चार दिन में 40000 करोड़ रुपए से ज्यादा छाप डाले। 

सेंसेक्स में उछाल
पिछले सप्ताह सेंसेक्स में कुल 1,536.8 अंक यानी 1.98% की बढ़त दर्ज की गई। शुक्रवार को सेंसेक्स में 1,961.32 अंक (2.54%) की बड़ी छलांग लगी और यह 79,117.11 पर बंद हुआ। निफ्टी ने भी 374.55 अंक (1.59%) की तेजी दिखाई। सप्ताह के दौरान बीएसई की टॉप-10 कंपनियों में से 8 की संयुक्त मार्केट वैल्यू 1,55,603.45 करोड़ रुपए बढ़ गई।

एचडीएफसी बैंक के निवेशकों की बल्ले-बल्ले
इस सप्ताह एचडीएफसी बैंक के निवेशकों ने सबसे अधिक फायदा कमाया। बैंक का मार्केट कैप 40,392.91 करोड़ रुपए बढ़कर 13,34,418.14 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की वैल्यू 36,036.15 करोड़ रुपए बढ़कर 15,36,149.51 करोड़ रुपए हो गई।

दूसरी कंपनियां भी फायदे में

  • आईसीआईसीआई बैंक: मार्केट कैप 16,266.54 करोड़ रुपए बढ़कर 9,01,866.22 करोड़ रुपए ।
  • इन्फोसिस: मार्केट वैल्यू 16,189.33 करोड़ रुपए बढ़कर 7,90,151.83 करोड़ रुपए ।
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL): 13,239.95 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 5,74,569.05 करोड़ रुपए ।
  • आईटीसी: वैल्यू में 11,508.91 करोड़ रुपए का इजाफा, कुल मार्केट कैप 5,94,272.93 करोड़ रुपए ।
  • भारती एयरटेल: मार्केट कैप 11,260.11 करोड़ रुपए बढ़कर 8,94,068.84 करोड़ रुपए ।
  • एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक): 10,709.55 करोड़ रुपए की बढ़त, कुल मार्केट कैप 7,28,293.62 करोड़ रुपए ।

रिलायंस और एलआईसी को नुकसान

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज: 2,368.16 करोड़ रुपए का नुकसान, मार्केट कैप घटकर 17,13,130.75 करोड़ रुपए ।
  • एलआईसी (LIC): 11,954.24 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ मार्केट वैल्यू 5,62,545.30 करोड़ रुपए ।

रिलायंस अब भी नंबर-1
हालांकि रिलायंस को नुकसान हुआ है, लेकिन मार्केट कैप के हिसाब से यह अभी भी देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी हुई है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल का स्थान है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!