mahakumb

दलित के घर में दीवार फांदकर घुसा, महिला के साथ रेप, शोर हुआ तो राइफल और पैंट छोड़कर भागा

Edited By Pardeep,Updated: 28 Dec, 2024 10:36 PM

he did a dirty deed with a woman by showing her a rifle

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कांट थाना इलाके में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर राइफल दिखाकर दलित महिला से दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना के दौरान जब महिला चीखी तो आरोपी अपनी राइफल और कपड़े छोड़कर भाग गया।

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कांट थाना इलाके में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर राइफल दिखाकर दलित महिला से दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना के दौरान जब महिला चीखी तो आरोपी अपनी राइफल और कपड़े छोड़कर भाग गया। 

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने शनिवार को मीडिया को बताया की थाना कांट क्षेत्र में एक गांव में रहने वाली 32 वर्षीय महिला अपने पति व बच्चों के साथ घर में बरामदे में सो रही थी तभी आरोपी नीरज ठाकुर दीवार फांदकर घर में घुस आया। 

एएसपी ने बताया कि आरोपी महिला को उठाने के बाद राइफल दिखाकर रसोई में ले गया और फिर दुष्कर्म किया, महिला की चीख सुनकर परिवार वाले जाग गए तो आरोपी अपनी राइफल, पैंट, जैकेट और मोबाइल भी वहीं छोड़कर भाग गया।

पुलिस ने मामले में दुष्कर्म, घर में घुसने समेत भारतीय न्याय सहिंता की धाराओं तथा अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत आरोपी नीरज ठाकुर के विरुद्ध शुक्रवार रात में मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!