Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 10 Feb, 2025 04:50 PM
रविवार को मंडावा थाना इलाके के झुंझुनूं रोड स्थित ढाका का बास बस स्टैंड के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सऊदी अरब से वापस लौटे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में...
नेशनल डेस्क: रविवार को मंडावा थाना इलाके के झुंझुनूं रोड स्थित ढाका का बास बस स्टैंड के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सऊदी अरब से वापस लौटे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों लोग दिल्ली एयरपोर्ट से अपनी कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे।हादसा उस समय हुआ जब सऊदी अरब से लौटे ओमप्रकाश जांगिड़ और मोहम्मद उम्मेद अपनी कार में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। दोनों दिल्ली एयरपोर्ट से कार में बैठकर अपने घर की ओर बढ़ रहे थे। रास्ते में, जैसे ही वे मंडावा-झुंझुनूं मार्ग के ढाका का बास गांव के पास पहुंचे, अचानक एक बाइक सवार युवक सामने आ गया।
बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार और पिकअप ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत के दौरान बाइक सवार युवक भी कार की चपेट में आ गया। हादसे में ओमप्रकाश जांगिड़ की मौत हो गई, जबकि मोहम्मद उम्मेद और बाइक सवार युवक लोकेश घायल हो गए।
घायलों की स्थिति और उपचार
घायलों को तुरन्त उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और सड़क दुर्घटना की वजह से ट्रैफिक को भी कुछ समय के लिए बाधित किया गया।