Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Apr, 2025 09:01 PM
महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। शिंदे कॉलेज, परंडा तालुका में फेयरवेल पार्टी के दौरान 20 साल की छात्रा वर्षा खरात मंच पर स्पीच दे रही थीं। माहौल खुशियों भरा था, छात्र-छात्राएं और टीचर्स हंसी-खुशी फेयरवेल मना रहे थे।
नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। शिंदे कॉलेज, परंडा तालुका में फेयरवेल पार्टी के दौरान 20 साल की छात्रा वर्षा खरात मंच पर स्पीच दे रही थीं। माहौल खुशियों भरा था, छात्र-छात्राएं और टीचर्स हंसी-खुशी फेयरवेल मना रहे थे।
वर्षा अपनी स्पीच के दौरान हंसते हुए सभी को संबोधित कर रही थीं। लेकिन कुछ ही पलों में उनका चेहरा पीला पड़ गया और वो लड़खड़ाकर मंच पर गिर पड़ीं। शुरुआत में सबको लगा कि उन्हें चक्कर आ गया होगा या कमजोरी के कारण गिर गई होंगी।
उन्हें तुरंत उठाने की कोशिश की गई और पास के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें दिल का दौरा (हार्ट अटैक) आया हो सकता है। बताया जा रहा है कि वर्षा की बचपन में, करीब आठ साल की उम्र में हार्ट की सर्जरी हुई थी। हालांकि पिछले 12 सालों से वो पूरी तरह ठीक थीं और किसी दवा का सेवन नहीं कर रही थीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सभी लोग इस दुखद हादसे से स्तब्ध हैं।