Edited By Yaspal,Updated: 29 Jul, 2024 05:22 AM
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बेहतरीन वक्ता बताते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व आकर्षक है, हालांकि राजनीति में खुद के आने की संभावना से इनकार किया
नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बेहतरीन वक्ता बताते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व आकर्षक है, हालांकि राजनीति में खुद के आने की संभावना से इनकार किया। रणबीर ने ‘जीरोधा' के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ उनके ''पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ'' पॉडकास्ट पर शनिवार को बातचीत के दौरान यह बात कही।
रणबीर ने कहा कि उन्हें 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात याद है, जब वह और फिल्म जगत के उनके सहकर्मियों ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। उनके उन सहकर्मियों में उनकी पत्नी आलिया भट्ट, अभिनेता विक्की कौशल और निर्माता करण जौहर शामिल थे।
रणबीर ने कहा, ‘‘जब मैं चार-पांच साल पहले कई अन्य युवा अभिनेताओं और निर्देशकों के साथ पहली बार हमारे प्रधानमंत्री से मिलने गया था...आप उन्हें टेलीविजन पर देखते हैं, आप देखते हैं कि वह कैसे बात करते हैं। वह एक बेहतरीन वक्ता हैं। लेकिन, मुझे वह क्षण याद है जब हम बैठे थे और वह अंदर आए... उनका व्यक्तित्व बेहद आकर्षक है।''
रणबीर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाले फिल्म जगत की हस्तियों के एक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे और इसमें रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना, सिद्धार्थ मल्होत्रा, एकता कपूर, राजकुमार राव, वरुण धवन, अश्विनी अय्यर तिवारी और रोहित शेट्टी भी शामिल थे। रणबीर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के प्रत्येक सदस्य से व्यक्तिगत रूप से कुछ बात की। रणबीर कपूर के दिवंगत पिता ऋषि कपूर उस समय ल्यूकेमिया का इलाज करा रहे थे।
रणबीर ने कहा, ‘‘मेरे पिता उस समय इलाज करवा रहे थे। उन्होंने पूछा कि इलाज कैसा चल रहा है...। उन्होंने आलिया से किसी और चीज़ के बारे में बात की, विक्की कौशल से किसी और चीज़ के बारे में, करण जौहर से किसी और चीज़ के बारे में। सब कुछ बहुत ही निजी था।'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह राजनीति में आना चाहेंगे? रणबीर ने कहा, ‘‘राजनीति? नहीं। मुझे लगता है कि मुझे कलाकार होने, चीजें सृजित करने की दुनिया पसंद है।''