Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 Feb, 2025 07:37 PM
![he kept raping her continuously for several days in haridwar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_37_0710255703-ll.jpg)
उत्तराखंड के हरिद्वार से एक रेप का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने उधार लिए पैसै पीड़िता को वापस लौटाने के बहाने बुलाया और फिर होटल में ले गया। पीडि़ता ने हरिद्वार के कोतवाली इलाके के टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज...
नेशनल डेस्क : उत्तराखंड के हरिद्वार से एक रेप का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने उधार लिए पैसै पीड़िता को वापस लौटाने के बहाने बुलाया और फिर होटल में ले गया। पीडि़ता ने हरिद्वार के कोतवाली इलाके के टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली है। युवती ने अपनी शिकायत में आरोपी पर 17 लाख रुपए ठगने का भी आरोप लगाया है।
पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि दो साल पहले हरिद्वार के बस स्टैंड के पास टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक से उसकी मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे उनकी जान-पहचान बढ़ी और युवती ने आरोपी को करीब 17 लाख रुपये उधार दिए थे। समय के साथ दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ गईं और आरोपी ने युवती से शादी करने का वादा भी किया।
पीड़िता ने कहा कि एक दिन आरोपी ने उधार की रकम वापस करने के बहाने उसे हरिद्वार बुलाया और होटल लेकर गया। पीड़िता की शिकायत के अनुसार आरोपी ने होटल में कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं जब पीड़िता ने आरोपी से शादी की बात की और उससे अपनी रकम वापस मांगी तो उसने युवती को जान से मारने की धमकी दी।