महिलाओं को प्‍यार से ऑटो में बिठाकर करता था ऐसा कांड, जानकर हो जाएंगे हैरान

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 30 Mar, 2025 08:39 PM

he used to do such a crime by lovingly making women sit in the auto

देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस अपनी सतर्कता और मुस्तैदी के चलते इन अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हाल ही में, दिल्ली पुलिस ने कई बड़े अपराधी गिरोहों का पर्दाफाश किया है,...

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस अपनी सतर्कता और मुस्तैदी के चलते इन अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हाल ही में, दिल्ली पुलिस ने कई बड़े अपराधी गिरोहों का पर्दाफाश किया है, जिनमें महिलाओं को निशाना बनाने वाला ऑटो गिरोह, बदरपुर में बाइक चोरों का रैकेट और पीतमपुरा में डकैती करने वाले लुटेरों की गिरफ्तारी शामिल है। आइए, इन अपराधों पर विस्तार से नज़र डालते हैं।

महिलाओं को निशाना बनाने वाला ऑटो गिरोह पकड़ाया

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ऑटो गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाता था। यह गिरोह ऑटो-रिक्शा में सफर करने वाली महिलाओं को अपनी चालाकी से फंसाकर उनका कीमती सामान लूट लेता था।

कैसे करता था गिरोह वारदात?

गिरोह का सरगना शाहनवाज अपने साथियों दानिश और वसीम के साथ मिलकर महिलाओं को निशाना बनाता था। ऑटो में बैठने के बाद यह महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करती थीं, लेकिन कुछ देर बाद उनके गहने और अन्य कीमती सामान लूट लिया जाता था। महिलाओं की शिकायतों के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इस गिरोह को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू की। 28 मार्च को पुलिस ने शाहनवाज के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया। बाद में दानिश और वसीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से लूटपाट में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी बरामद कर लिया है।

बदरपुर में बाइक चोरी का बड़ा रैकेट

दिल्ली के बदरपुर इलाके में भी एक बड़े अपराधी गिरोह का खुलासा हुआ है, जो बाइक चोरी में शामिल था। पुलिस ने इस गिरोह से 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। 26 मार्च को पुलिस गश्त के दौरान खाटूश्याम पार्क में दो संदिग्धों को चोरी की मोटरसाइकिल चलाते हुए देखा गया। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि ये बाइक बदरपुर थाने में दर्ज एक ई-एफआईआर के तहत चोरी की गई थी। आरोपियों की पहचान नईम (28) और इसराइल उर्फ बिलाल (27) के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान इन दोनों ने गोविंदपुरी, फरीदाबाद, संगम विहार और अन्य इलाकों से 17 मोटरसाइकिलें चुराने की बात कबूली। नईम और इसराइल पुल प्रहलादपुर में एक ऑटो रिपेयर शॉप चलाते थे, जहां वे चोरी की मोटरसाइकिलों को खोलकर उनके स्पेयर पार्ट्स बेचते थे। पुलिस ने इनके ठिकानों से चोरी की गई 14 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में डकैती का एक बड़ा मामला सामने आया था, जिसमें चार बदमाशों ने 30 लाख रुपये लूट लिए थे।

कैसे हुई वारदात?

25 मार्च को व्यापारी कृष्ण गुप्ता (59) अपने नौकर बलविंदर सिंह के साथ स्कूटर पर 30 लाख रुपये लेकर जा रहे थे। पीतमपुरा में एक निजी बैंक के पास दो हमलावरों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले के बाद बलविंदर मौके से भाग निकला, लेकिन गुप्ता से नकदी छीन ली गई। हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।

पुलिस ने कैसे पकड़ा गिरोह?

दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की। 29 मार्च को उत्तर प्रदेश के बागपत से संचित (22) और शिवल (24) को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद, 30 मार्च को हरियाणा के सोनीपत से रुस्तम (35) और अनिल (42) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, अनिल एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए कुछ पैसे भी बरामद किए हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!