Edited By Pardeep,Updated: 14 Feb, 2025 10:37 PM
![he was celebrating his birthday on the roadside then a dispute started](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_37_25789913400-ll.jpg)
पुणे में सड़क किनारे जन्मदिन समारोह मनाने को लेकर हुई लड़ाई में एक 37 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार यह जानकारी दी।
पुणेः पुणे में सड़क किनारे जन्मदिन समारोह मनाने को लेकर हुई लड़ाई में एक 37 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात को पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में देहू मार्ग पर हुई।
पुलिस के अनुसार, तीन से चार लोग दो बाइकों पर सवार होकर एक सड़क पर पहुंचे जहां शिकायतकर्ता नंदकिशोर यादव की भतीजी का जन्मदिन समारोह आयोजित किया गया था। आरोपियों ने उन लोगों से जानना चाहा कि सार्वजनिक स्थल पर जन्मदिन समारोह क्यों मनाया जा रहा।
देहू मार्ग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जब यादव ने उन्हें जाने के लिए कहा, तो आरोपियों में से एक ने उनके चेहरे पर कुर्सी से वार किया। इसके बाद यादव के दोस्त विक्रम गुरुस्वामी रेड्डी बीच-बचाव करने के लिए आगे आए। आरोपियों में से एक ने गोली चला दी, जिससे रेड्डी घायल हो गए।''
उन्होंने आगे कहा कि रेड्डी को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने आरोपियों की पहचान कर ली है और जांच जारी है।''