mahakumb

सिर कुचला, पैर काटे, प्राईवेट पार्ट काटकर साथ ले गए, फिर भी मन नहीं भरा तो… पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 11 Mar, 2025 02:11 PM

head was crushed legs were cut private parts were chopped off and taken away

राजस्थान के उदयपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दस दिन से लापता युवक की लाश बुरी हालत में जंगल में पाई गई। पुलिस ने जब इस मामले की तहकीकात की तो हत्या की भयावह साजिश का खुलासा हुआ। इस जघन्य हत्याकांड में दो सगे भाई शामिल थे

नेशनल डेस्क: राजस्थान के उदयपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दस दिन से लापता युवक की लाश बुरी हालत में जंगल में पाई गई। पुलिस ने जब इस मामले की तहकीकात की तो हत्या की भयावह साजिश का खुलासा हुआ। इस जघन्य हत्याकांड में दो सगे भाई शामिल थे, जिन्होंने अवैध संबंधों के शक में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। सायरा थाना पुलिस और परिवार के लोग 10 दिन से 23 वर्षीय कालू की तलाश कर रहे थे। 23 फरवरी को वह अचानक लापता हो गया था। परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था। 5 मार्च को जंगल में जब शव मिला तो उसकी हालत देख पुलिस भी स्तब्ध रह गई। शव पूरी तरह से सड़ चुका था और उसमें कीड़े पड़ चुके थे। शव को इतनी बेरहमी से तोड़ा-मरोड़ा गया था कि पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा था।

शराब पिलाकर की हत्या

जांच में पता चला कि कालू के गांव के ही दो भाई भूराराम और नोजाराम ने उसे जंगल में बुलाया था। वहां तीनों ने मिलकर शराब पी। दोनों भाइयों ने कालू को अधिक शराब पिलाई और जब वह बेसुध हो गया तो पत्थरों से उसका सिर कुचल दिया। इसके बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने कालू के दोनों पैर काट दिए, उसका प्राइवेट पार्ट अलग कर दिया और फिर भी जब मन नहीं भरा तो शव को बुरी तरह से पत्थरों से कुचल दिया। यह हत्या इतनी क्रूरता से की गई कि पुलिस ने भी कहा कि "जानवर भी ऐसा नहीं करते।"

हत्या के बाद ढोंग करते रहे आरोपी

हत्या के बाद भूराराम और नोजाराम ने कालू के परिजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश का नाटक किया। वे घरवालों के साथ घूम-घूमकर उसकी गुमशुदगी की खबर फैलाते रहे ताकि किसी को उन पर शक न हो। लेकिन जब जंगल से शव मिला और पुलिस ने जांच शुरू की तो दोनों पर संदेह गहराने लगा। जब सख्ती से पूछताछ हुई तो दोनों भाइयों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

अवैध संबंधों के शक में हुई हत्या

पुलिस के अनुसार, दोनों भाइयों को शक था कि कालू का उनके परिवार की एक महिला से अवैध संबंध था। इसी गुस्से में उन्होंने उसकी नृशंस हत्या कर दी। हालांकि पुलिस अभी इस पहलू की भी जांच कर रही है कि यह केवल शक था या इसके पीछे कोई और वजह भी थी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!