16 अगस्त को केरल दौरे पर जाएंगे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, गुवाहाटी और असम का भी करेंगे दौरा

Edited By Yaspal,Updated: 14 Aug, 2021 06:42 AM

health minister mansukh mandaviya will visit kerala on august 16

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सोमवार (16 अगस्त) को केरल दौरे पर जाएंगे। इसके साथ ही वह गुवाहाटी का भी दौरा करेंगे। वहीं, 17 अगस्त को मांडविया असम में रहेंगे। बता दें कि नॉर्थ-ईस्ट के 10 राज्यों से कोविड के मामले...

नेशनल डेस्कः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सोमवार (16 अगस्त) को केरल दौरे पर जाएंगे। इसके साथ ही वह गुवाहाटी का भी दौरा करेंगे। वहीं, 17 अगस्त को मांडविया असम में रहेंगे। बता दें कि नॉर्थ-ईस्ट के 10 राज्यों से कोविड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, “स्वास्थ्य मंत्री केरल, असम और गुवाहाटी तीनों जगहों पर कोविड के हालातों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा वह वैक्सीनेशन को लेकर भी समीक्षा बैठक करेंगे।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि 11 राज्यों के 44 से अधिक जिले अभी केंद्र के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। इन जिलों से अभी भी कोविड के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, केरल में लगातार कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

बताते चलें कि केरल में शुक्रवार को 20 हजार से अधिक नए मामले आए हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, “केरल में पिछले 24 घंटों में 20,452 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 16,856 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं, इसी अवधि में कोविड से 114 मरीजों की मौत हुई है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, “केरल में अब कोविड के कुल 1,80,000 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक 34,53,174 लोग कोविड से उबर चुके हैं। वहीं, राज्य में अब तक कोविड से 18,394 लोगों की मौत हुई है।  
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!