School Timing Changed: भीषण गर्मी के कारण 2 अप्रैल से स्कूलों का समय बदला, देखें नया शेड्यूल

Edited By Anu Malhotra,Updated: 20 Mar, 2025 12:52 PM

heat heatwave odisha government school timings change

ओडिशा में बढ़ती गर्मी और लू के चलते सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूल 2 अप्रैल से सुबह की पाली में संचालित होंगे। आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने जानकारी दी कि वर्तमान स्कूल परीक्षाएं 27 मार्च को...

नेशनल डेस्क: ओडिशा में तपती गर्मी और लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव किया है। झुलसाने वाली धूप और चढ़ते पारे को देखते हुए अब राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 2 अप्रैल से सुबह की शिफ्ट में संचालित होंगे। आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बताया कि मौजूदा परीक्षाएं 27 मार्च को खत्म होते ही नया शैक्षणिक सत्र (Academic Session) शुरू हो जाएगा और गर्मी से बचाव के लिए कक्षाएं सुबह के समय आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही छोटे बच्चों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों का समय भी बदलकर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कर दिया गया है।

 गर्मी से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क
मंत्री ने बताया कि इस साल राज्य में सामान्य से एक महीने पहले ही तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। खासतौर पर बौध, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बारगढ़, बलांगीर और सुंदरगढ़ जिलों में लू जैसी स्थिति बनी हुई है, जबकि तटीय इलाकों में उमस भरा मौसम है। ऊर्जा विभाग को निर्देश दिया गया है कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे और रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली कटौती न की जाए, ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके।

बीते 24 घंटों में पश्चिमी ओडिशा के बलांगीर शहर में तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। पड़ोसी टिटलागढ़ में 40.5 डिग्री, झारसुगुड़ा में 40.8 डिग्री और सुंदरगढ़ में 40.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गरज-चमक और आंधी के पूर्वानुमान के साथ भद्रक, झारसुगुड़ा, क्योंझरगढ़, मयूरभंज, बालासोर और सुंदरगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, संबलपुर, देवगढ़, बौध, अंगुल और जाजपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज़ हवाओं की संभावना है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!