mahakumb

प्रयागराज में भारी भीड़ का मध्यप्रदेश में भी असर, कुछ जिलों में रोकना पड़ा यातायात

Edited By Pardeep,Updated: 09 Feb, 2025 11:50 PM

heavy crowd in prayagraj had an impact in madhya pradesh too

मध्यप्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश के महाकुंभ मेला जा रहे तीर्थयात्रियों के वाहनों के कारण राज्य में 200-300 किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया, जिसके कारण पुलिस को विभिन्न जिलों में रविवार को यातायात रोकना पड़ा। पुलिस द्वारा यातायात रोके जाने के कारण...

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश के महाकुंभ मेला जा रहे तीर्थयात्रियों के वाहनों के कारण राज्य में 200-300 किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया, जिसके कारण पुलिस को विभिन्न जिलों में रविवार को यातायात रोकना पड़ा। पुलिस द्वारा यातायात रोके जाने के कारण यात्री कई घंटों तक सड़कों पर फंसे रहे और इससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

एक दिन पहले, भारी यातायात और भीड़भाड़ होने से रोकने के लिए प्रयागराज की ओर जाने वाले सैकड़ों वाहनों को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रोक दिया गया था। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस ने रविवार को वाहनों का आवागमन रोक दिया और लोगों से सुरक्षित स्थान ढूंढकर रुकने के लिए कहा। कटनी जिले में पुलिस वाहनों से घोषणा की गई कि सोमवार तक यातायात रोक दिया गया है। राज्य के मैहर जिले की पुलिस ने वाहनों को कटनी और जबलपुर की ओर लौटने तथा वहीं रुकने का निर्देश दिया है। 

पुलिस ने कहा, ‘‘आज प्रयागराज की ओर जाना असंभव है क्योंकि 200-300 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।'' सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में मध्यप्रदेश के कटनी, मैहर और रीवा जिलों की सड़कों पर हजारों कार और ट्रक की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि कटनी से लेकर रीवा जिले के चाकघाट में मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा तक 250 किलोमीटर लंबे मार्ग पर भारी जाम लगा हुआ है। कई लोगों ने दावा किया कि वे कई घंटों से सड़कों पर फंसे हुए हैं। 

रीवा के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पांडे ने कहा कि भीड़ के कारण रविवार को यहां भारी ट्रैफिक जाम लग गया। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में स्थिति सामान्य होने की संभावना है। पांडे ने बताया कि मध्यप्रदेश की पुलिस प्रयागराज प्रशासन के साथ समन्वय के बाद वाहनों को जाने की अनुमति दे रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि वाहन 48 घंटे तक जाम में फंसे रहे हैं। 

एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘50 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 10-12 घंटे लग रहे हैं।'' पुलिस ने बताया कि वह मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा पर भीड़ को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर वाहनों को रोक रही है। इस बीच, रीवा जिला प्रशासन ने बताया कि प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही है, जिससे रीवा-प्रयागराज मार्ग पर लगातार वाहन आ रहे हैं। रीवा की जिलाधिकारी प्रतिभा पाल ने कहा कि वह प्रयागराज प्रशासन के साथ समन्वय कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर भारी भीड़ के कारण वाहनों को रोक दिया गया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘जाम में फंसे लोगों के रहने, भोजन और पानी की व्यवस्था की जा रही है।'' भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी डी शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे उनके क्षेत्रों से होकर महाकुंभ जा रहे तीर्थयात्रियों की मदद करें। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी कार्यकर्ता बंधुओं से आग्रह है कि आपके क्षेत्र से होकर महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करें। उनके भोजन और जरूरत पड़े, तो ठहरने की व्यवस्था भी करें। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें। आइए, इस महायज्ञ में हम अपनी भूमिका निभाएं।'' 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!