mahakumb

हर तरफ तबाही ही तबाही... बुलेट की रफ्तार से आया आंधी-तूफान, घर और फसलों समेत सब कुछ कर दिया बर्बाद

Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 Feb, 2025 08:52 PM

heavy destruction due to storm in west bengal

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के गायघाट क्षेत्र में मंगलवार दोपहर अचानक एक तेज तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस तूफान में तेज हवाएं और ओलावृष्टि के कारण करीब 35 कच्चे मकान ढह गए, जिससे कई लोग घायल हो गए।

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के गायघाट क्षेत्र में मंगलवार दोपहर अचानक एक तेज तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस तूफान में तेज हवाएं और ओलावृष्टि के कारण करीब 35 कच्चे मकान ढह गए, जिससे कई लोग घायल हो गए। इसके अलावा, खड़ी फसलें भी बर्बाद हो गईं। इस प्राकृतिक आपदा के बाद लोग दहशत में हैं और खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, तूफान इतनी तेजी से आया कि उन्हें संभलने का समय ही नहीं मिला। कुछ ही मिनटों में घरों की छतें उड़ गईं, दीवारें गिर गईं और खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गईं। शैफाली नाम की महिला ने बताया कि इस तूफान ने उनका सब कुछ उजाड़ दिया। उनके घर की छत उड़ गई और फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं, साथ ही उनके कुछ जानवर भी मर गए।

ग्रामीणों ने बताया कि किसानों को इस आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। गोपाल सेन नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि उनके घर की छत उड़ गई और उन्हें बहुत नुकसान हुआ। वहीं, प्रीतम मंडल ने बताया कि तूफान ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया और उनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। अब वे खाने के लिए भी मोहताज हो गए हैं।

स्थानीय लोग सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली है। वे प्रशासन से जल्द राहत की गुहार लगा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!