Schools Closed: भारी बारिश के चलते सभी स्कूल आज भी बंद

Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Jul, 2024 09:34 AM

heavy rain  imd school holidays schools anganwadis

मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। भारी बारिश और आईएमडी द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए, उत्तराखंड के स्कूल और आंगनबाड़ियां बंद हैं और कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी...

नेशनल डेस्क:   मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। भारी बारिश और आईएमडी द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए, उत्तराखंड के स्कूल और आंगनबाड़ियां बंद हैं और कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। 

वहीं, नैनीताल के स्कूल 5 जुलाई को भी बंद हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को नैनीताल जिले के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है।  नैनीताल के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पूर्वानुमान के मद्देनजर, जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र शुक्रवार को भी बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि  अगर आदेशों का पालन नहीं किया गया, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रशासन ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के सख्त निर्देश दिए हैं।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!