Heavy Rain Alert: 9,10,11 व 12 अप्रैल को मौसम दिखाएगा रौद्र रूप, होगी भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 07 Apr, 2025 01:38 PM

heavy rain alert there will be heavy rain on 9 10 11 and 12 april

उत्तराखंड में गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत की खबर है लेकिन यह राहत कुछ खतरों के साथ आ सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार से पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश, तेज अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।

नेशलन डेस्क: उत्तराखंड में गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत की खबर है लेकिन यह राहत कुछ खतरों के साथ आ सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार से पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश, तेज अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। ये चेतावनी 9 से 12 अप्रैल तक के लिए है और अगले पांच दिन मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है।

गर्मी ने बढ़ाई परेशानी, अब राहत की उम्मीद

राज्य के मैदानी इलाकों जैसे हल्द्वानी, हरिद्वार, उधमसिंह नगर में अप्रैल की शुरुआत से ही प्रचंड गर्मी पड़ रही है। दिन में तेज धूप और 35 डिग्री से ऊपर तापमान ने लोगों को एसी और कूलर का सहारा लेने को मजबूर कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में भी हालात कुछ बेहतर नहीं हैं, जहां नदियों का जलस्तर घटता जा रहा है। लेकिन अब IMD की भविष्यवाणी के अनुसार, मौसम बदलने जा रहा है और इससे न केवल तापमान में गिरावट आएगी बल्कि खेती-बाड़ी को भी फायदा मिल सकता है।

50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी आंधी

IMD के मुताबिक, 9 और 10 अप्रैल को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और यूएस नगर जैसे जिलों में तेज अंधड़ चल सकता है जिसकी रफ्तार 40 से 50 किमी प्रतिघंटा तक हो सकती है। इसके अलावा, कई इलाकों में आकाशीय बिजली कड़कने का भी खतरा है। इन हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

कहां-कहां रहेगा असर?

मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश और अंधड़ का असर पूरे राज्य में देखने को मिलेगा लेकिन खासतौर पर मैदानी और तराई क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं।

इन जिलों में रहेगा असर:

  • देहरादून

  • पौड़ी

  • नैनीताल

  • हरिद्वार

  • उधमसिंह नगर

इन क्षेत्रों में लोगों को यात्रा, खेतों में काम या बाहर रहने से पहले मौसम की अपडेट जरूर देखनी चाहिए।

क्या करें, क्या न करें – सुरक्षा के उपाय

IMD की सलाह:

  • आकाशीय बिजली की संभावना के समय पेड़ों के नीचे या खुले मैदान में न रहें

  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूरी बनाएं

  • तेज हवाओं के दौरान छतों पर रखे सामान को सुरक्षित करें

  • अनावश्यक यात्रा से बचें

बारिश से मिलेगी राहत और फायदा

लगातार गर्मी से जूझ रहे उत्तराखंड में बारिश तापमान कम करने और फसलों को जीवनदान देने का काम करेगी। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से पेयजल संकट से भी थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

अभी अलर्ट पर रहें, अगले हफ्ते बेहतर मौसम की उम्मीद

इस हफ्ते भले ही मौसम रौद्र रूप दिखाए लेकिन IMD के अनुसार 13 अप्रैल के बाद से स्थिति सामान्य हो सकती है। तब तक सभी नागरिकों को स्थानीय प्रशासन की सलाह का पालन करना जरूरी है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!