mahakumb

दिल्ली-NCR में हुई बारिश, तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड

Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Dec, 2024 08:09 PM

heavy rain in delhi ncr strong winds increased the cold

दिल्ली और एनसीआर में अब सर्दी बढ़ने लगी है और ठंड का असर नजर आने लगा है। आज शाम दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे यह साफ हो गया कि आने वाले दिनों में यहां ठंड और बढ़ेगी।

नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में अब सर्दी बढ़ने लगी है और ठंड का असर नजर आने लगा है। आज शाम दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे यह साफ हो गया कि आने वाले दिनों में यहां ठंड और बढ़ेगी। दिल्ली के पंडारा पार्क से इस बारिश का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सर्दी का असर ज्यादा होगा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, रविवार सुबह दिल्ली में ठंड बढ़ी और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2 डिग्री कम है। इसके अलावा, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने बताया कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है और सुबह 9 बजे इसका स्तर 276 तक पहुंच गया।

आईएमडी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है, जिससे ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना है। ऐसे में, अगर आप बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो गर्म कपड़े पहनना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह सर्दी बीमारियों का कारण बन सकती है।

आज और कल बारिश की उम्मीद- नरेश कुमार 
उत्तर भारत और दिल्ली-एनसीआर के मौसम के बारे में एएनआई से बात करते हुए आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि 9 दिसंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर में तापमान में कमी आएगी।कुमार ने कहा, "पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है... आज और कल हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश की उम्मीद है।" उन्होंने कहा, "8 और 9 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में तापमान बढ़ सकता है। 9 दिसंबर के बाद तापमान में कमी आएगी और शीत लहर की स्थिति बन सकती है। शीत लहर सबसे पहले राजस्थान और उसके बाद पंजाब और हरियाणा में दस्तक देगी।" 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!