इस राज्य में भारी बारिश का कहर, कल भी बंद रहेंगे स्कूल; बाढ़ के कारण 29 लोग गंवा चुके हैं जान

Edited By rajesh kumar,Updated: 29 Aug, 2024 08:15 PM

heavy rain wreaks havoc in this state schools closed tomorrow too

गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश का कहर जारी है। राजकोट में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा के...

नेशनल डेस्क: गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश का कहर जारी है। राजकोट में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर शहर के सभी स्कूलों को कल भी बंद रखने का फैसला लिया है। इस निर्णय से छात्रों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को राहत मिली है क्योंकि शहर के कई हिस्सों में जलभराव और यातायात में दिक्कतें हो रही हैं।

अब तक 29 लोगों की मौत
गुजरात में लगातार बारिश होने के बाद राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिससे हजारों लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। अब तक 18,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। वहीं, इस भीषण बारिश के चलते अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। 

स्कूलों में छुट्टी का आदेश
राजकोट जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल 30 अगस्त को भी बंद रहेंगे। इस फैसले का मकसद बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, क्योंकि बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। शहर के कई हिस्सों में पानी भरने से स्कूलों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। राजकोट और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से नदियों और तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है। प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा न करने और घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

जनजीवन अस्त-व्यस्त
बारिश के कारण राजकोट के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है और कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्यों में जुटा हुआ है।

प्रशासन की अपील
राजकोट प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल संचालकों से अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए स्कूल बंद रखने के आदेश का पालन करें। इसके अलावा, प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे बारिश के दौरान किसी भी जोखिम भरी स्थिति से बचें और प्रशासन द्वारा जारी की जा रही सलाह का पालन करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!