Weather Alert: 11 से 17 जनवरी के बीच इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Edited By rajesh kumar,Updated: 11 Jan, 2025 07:53 PM

heavy rains these states between 11 17 january imd issued alert

उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है। कई राज्यों में काले बादल छा गए हैं और बारिश भी हो रही है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में ठंड और घना कोहरा बढ़ गया है, और बारिश ने ठिठुरन को और भी बढ़ा दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग...

नेशनल डेस्क: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है। कई राज्यों में काले बादल छा गए हैं और बारिश भी हो रही है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में ठंड और घना कोहरा बढ़ गया है, और बारिश ने ठिठुरन को और भी बढ़ा दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में बारिश और बर्फबारी के लिए अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि कहां-कहां बारिश और बर्फबारी होगी।

11 से 17 जनवरी तक बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने 11 से 17 जनवरी के बीच देश के विभिन्न राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आंधी-तूफान के साथ ओले गिरने की संभावना है। खास बात यह है कि बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवातीय परिसंचरण) बना हुआ है, जो मौसम को प्रभावित कर रहा है। शनिवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश दर्ज की गई।
PunjabKesari
ओले गिरने की संभावना
आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।

आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग ने कुछ और क्षेत्रों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। 11 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 12 जनवरी को बारिश और तूफान का असर रहेगा। अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, और मेघालय में 13 जनवरी को आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है।
PunjabKesari
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व हिस्से में बने चक्रवातीय परिसंचरण के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में 11 से 15 जनवरी तक भारी बारिश हो सकती है। इन राज्यों में बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश में 12 से 15 जनवरी तक बारिश हो सकती है। 14 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 15 से 17 जनवरी तक देखा जा सकता है। इस दौरान इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
PunjabKesari
दिल्ली एनसीआर में आंधी का अलर्ट
दिल्ली एनसीआर में 11 और 12 जनवरी को बादल छाए रहेंगे, और आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 12 जनवरी की सुबह हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है, जो ठंड को और बढ़ा सकती है। इस दौरान मौसम में लगातार बदलाव के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!