भारी बारिश और भूस्खलन से India में 93 लोगों की मौत, Pakistan में 14 नागरिकों ने गंवाई जान

Edited By Tanuja,Updated: 30 Jul, 2024 07:22 PM

heavy rains trigger landslides killing 14 in india pakistan

भारी बारिश और भूस्खलन से  भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। भारत के केरल राज्य में भारी बारिश के कारण...

पेशावरः भारी बारिश और भूस्खलन से  भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। भारत के केरल राज्य में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलनों में कम से कम 93 लोग मारे गए हैं और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 14 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को बचावकर्मी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटे हुए हैं।

PunjabKesari

केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन से मकान ढह गए, पेड़ उखड़ गए और पुल नष्ट हो गए। बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन रास्ते अवरुद्ध और अस्थिर इलाके उनके प्रयासों में बाधा डाल रहे हैं। अधिकारियों ने अभी तक आपदा की पूरी तस्वीर नहीं बताई है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि भूस्खलनों में कम से कम 93 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि 3,000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकांश पीड़ित चाय बागान के मजदूर थे।

PunjabKesari

उधर, उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को मूसलाधार बारिश के दौरान पानी घर के बेसमेंट में घुस जाने के कारण छह बच्चों समेत एक ही परिवार के कम से कम 14 सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना पेशावर के दक्षिण में 35 किलोमीटर दूर कोहाट जिले में खेल तहसील के दर्रा आदम में हुई। प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि बारिश का पानी घर के बेसमेंट में प्रवेश कर गया जिससे परिवार वहां फंस गया। परिणामस्वरूप छह बच्चों, तीन महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई।

PunjabKesari

बचाव अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल मौके पर पहुंचे और उन्होंने बेसमेंट से शव निकाले। बाद में शवों को कोहाट के अस्पताल में ले जाया गया। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने इन मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया। इस बीच, ‘डॉन न्यूज' की खबर के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने सोमवार को चेतावनी दी कि बंगाल की खाड़ी से मानसून पाकिस्तान के मध्य और दक्षिणी भागों में प्रवेश कर सकती है, जिससे नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!