गुजरात में भारी बारिश ने मचाई तबाही, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Edited By Pardeep,Updated: 01 Jul, 2024 11:30 PM

heavy rains wreak havoc in gujarat

गुजरात में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हुई। वहीं, देवभूमि द्वारका जिले के कल्याणपुर तालुका में शाम छह बजे तक 12 घंटे की अवधि के दौरान 174 मिलीमीटर बारिश हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अहमदाबादः गुजरात में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हुई। वहीं, देवभूमि द्वारका जिले के कल्याणपुर तालुका में शाम छह बजे तक 12 घंटे की अवधि के दौरान 174 मिलीमीटर बारिश हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार सुबह तक कई जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है, जिसमें दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड के साथ-साथ सौराष्ट्र-कच्छ के जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, द्वारका और कच्छ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात के कई इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी की संभावना है और इन जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है। 

आईएमडी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में दो जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात और सौराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।'' 

गुजरात में राज्य के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में दो चक्रवातीय प्रसार के कारण वर्षा हो रही है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे तक 12 घंटे की अवधि में गुजरात के 46 तालुकों में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई। 

एसईओसी ने बताया कि देवभूमि द्वारका जिले के कल्याणपुर तालुका में इस अवधि के दौरान 174 मिमी बारिश हुई, जो दिन के दौरान सबसे अधिक बारिश है। इसने बताया कि जूनागढ़ के माणावदर में 164 मिमी, देवभूमि द्वारका के खंभालिया में 156 मिमी, केशोद में 155 मिमी, वंथली में 154 मिमी, मेंदरदा में 135 मिमी, जूनागढ़ शहर में 130 मिमी, राजकोट के धोराजी में 127 मिमी, जूनागढ़ के विसावदर में 117 मिमी, गिर सोमनाथ के कोडिनार में 109 मिमी और सूरत जिले के बारडोली में 105 मिमी बारिश हुई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!