mahakumb

महाकुंभ भगदड़ में 30 की मौत पर हेमा मालिनी बोलीं – कुछ बड़ा नहीं हुआ...

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 04 Feb, 2025 04:17 PM

hema malini spoke on 30 deaths in mahakumbh stampede

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन भयानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भीड़ पर काबू नहीं पाया जा सका और हालात बेकाबू हो गए। इस घटना...

नेशनल डेस्क: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन भयानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भीड़ पर काबू नहीं पाया जा सका और हालात बेकाबू हो गए। इस घटना को लेकर जब मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी से सवाल किया गया तो उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा, "यह कोई बहुत बड़ी घटना नहीं है, इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।" हेमा मालिनी ने आगे कहा, "हम भी कुंभ गए थे, हमने अच्छे से स्नान किया। ये सही है कि घटना हुई, लेकिन ये इतना बड़ा मामला नहीं है। इसे सही तरीके से मैनेज कर लिया गया है।"

#WATCH | Delhi: BJP MP Hema Malini says "...We went to Kumbh, we had a very nice bath. It is right that an incident took place, but it was not a very big incident. I don't know how big it was. It is being exaggerated...It was very well-managed, and everything was done very… pic.twitter.com/qIuEZ045Um — ANI (@ANI) February 4, 2025

अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
इस हादसे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, "सरकार कुंभ का डिजिटल प्रचार कर रही है, लेकिन मृतकों के आंकड़े तक नहीं दे पा रही।" अखिलेश ने मांग की कि इस मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाकर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने सुझाव दिया कि महाकुंभ की व्यवस्था सेना को सौंप देनी चाहिए, क्योंकि सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा करने में असफल रही है। इस पर हेमा मालिनी ने जवाब दिया, "अखिलेश यादव का तो यही काम है। प्रशासन अच्छी तरह काम कर रहा है।"

प्रधानमंत्री मोदी के कुंभ स्नान पर बयान
हेमा मालिनी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ स्नान के लिए जाएंगे, क्योंकि वहां सब कुछ ठीक है।

मौनी अमावस्या पर हुई थी 30 लोगों की मौत

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन स्नान करने के लिए करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे। रात करीब एक बजे यहां भगदड़ मच गई, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसके अलावा 90 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज अभी चल रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!