mahakumb

यहां अपनी ब्रा टांगकर मन्नत मांगती हैं महिलाएं, रस्सी पर लटकी हैं हजारों अंडरगारमेंट्स

Edited By Mahima,Updated: 14 Jan, 2025 04:40 PM

here women hang their bras and pray

न्यूज़ीलैंड के Central Otago Cardona इलाके में एक अजीब परंपरा है, जिसमें महिलाएं मन्नत पूरी करने के लिए अपनी ब्रा एक लोहे के तार पर टांग देती हैं। यह परंपरा 1999 में शुरू हुई थी और अब टूरिज़्म को बढ़ावा देती है। चोरी होने वाली ब्राओं ने इस परंपरा को...

नेशनल डेस्क: दुनिया भर में अजीबो-गरीब परंपराएं और रिवाज हैं, जिनके बारे में अक्सर लोग नहीं जानते। कुछ परंपराएं आस्था से जुड़ी होती हैं, तो कुछ लोग मन्नत पूरी होने के लिए ऐसी चीजें करते हैं, जिनके बारे में सोच पाना भी मुश्किल है। एक ऐसी ही अनोखी परंपरा न्यूज़ीलैंड के एक छोटे से इलाके में है, जिसे लोग बड़ी श्रद्धा से मानते हैं और इस परंपरा के कारण उस इलाके में टूरिज़्म भी बढ़ गया है।

PunjabKesari
कहीं ब्रा टांगने से होती है मन्नत पूरी?
न्यूज़ीलैंड के Central Otago Cardona इलाके में एक अजीब सी परंपरा है, जहां महिलाएं मन्नत मांगते हुए अपनी ब्रा खोलकर एक लोहे के तार पर टांग देती हैं। यह परंपरा सालों से चली आ रही है और अब लोग इसे आस्था से भी जोड़ने लगे हैं। यह तो नहीं कहा जा सकता कि क्या सच में ब्रा टांगने से मन्नत पूरी होती है, लेकिन वहां की महिलाएं और टूरिस्ट इसे बहुत मानते हैं।

PunjabKesariकैसे शुरू हुई यह परंपरा?
यह परंपरा 1999 में शुरू हुई थी। उस साल किसी ने एक लोहे के फेंस पर चार ब्रा टंगी हुई देखी। फिर धीरे-धीरे लोग इसे मन्नत पूरी करने का तरीका समझकर अपनी ब्रा टांगने आने लगे। जल्द ही फेंस पर ब्रा की संख्या इतनी बढ़ गई कि लोग इसे देखने आने लगे। हालांकि, न्यूज़ीलैंड सरकार ने इस परंपरा को रोकने की कोशिश की, लेकिन यह परंपरा फिर भी जारी रही। अच्छी बात यह है कि महिलाएं इसे अपनी खुशी से करती हैं, न कि किसी दबाव में।

क्यों होती है यह परंपरा?
इस परंपरा के पीछे की कहानी यह है कि लगभग 20 साल पहले, न्यू ईयर पार्टी के दौरान कुछ लड़कियां यहां आईं थीं। शराब पीने के बाद वे अपनी होश खो बैठी थीं और मजाक-मजाक में अपनी ब्रा उतारकर लोहे के तार पर टांग दी। अगले दिन, इन लड़कियों का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद लोगों ने इसे एक परंपरा समझ लिया और इस पर विश्वास करने लगे।

PunjabKesariचोरों ने भी बढ़ाई परंपरा की लोकप्रियता
यह परंपरा जितनी अजीब है, उतना ही चौंकाने वाला है एक और फैक्टर, जो इस परंपरा को और भी लोकप्रिय बना देता है। दरअसल, कई बार यहां टंगी हुई ब्रा चोरी हो जाती हैं। चोर इन ब्राओं को चुरा लेते हैं, और यही घटना इस जगह को और भी प्रसिद्ध बना देती है। चोरों की चोरी के कारण ही इस जगह का नाम और भी दूर-दूर तक पहुंच गया और यहां टूरिज़्म को बढ़ावा मिला। आजकल, जब भी लोग न्यूज़ीलैंड घूमने जाते हैं, तो इस अनोखी परंपरा को देखने जरूर आते हैं और ब्रा टांगने वाली जगह को देखने के लिए आते हैं। इस तरह, ब्रा टांगने की परंपरा ने न्यूज़ीलैंड के इस छोटे से इलाके को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!