पाकिस्तान में बनेगी शहीद भगत सिंह की याद में हेरिटेज गैलरी, संजोई जाएगी शहीद-ए-आजम की विरासत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Nov, 2024 12:56 PM

heritage gallery to be built in memory of shaheed bhagat singh in pakistan

पाकिस्तान में शहीद भगत सिंह की याद में एक हेरिटेज गैलरी बनाई जाएगी, जिसमें भगत सिंह से संबंधित यादगार वस्तुएं और तस्वीरें सहेजी जाएंगी। यह गैलरी लाहौर के पुंछ हाउस में बनाई जाएगी। पाकिस्तान के पंजाब उद्योग विभाग ने इस गैलरी को स्थापित करने की मंजूरी...

इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान में शहीद भगत सिंह की याद में एक हेरिटेज गैलरी बनाई जाएगी, जिसमें भगत सिंह से संबंधित यादगार वस्तुएं और तस्वीरें सहेजी जाएंगी। यह गैलरी लाहौर के पुंछ हाउस में बनाई जाएगी। पाकिस्तान के पंजाब उद्योग विभाग ने इस गैलरी को स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। यह सफलता भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन की लगातार कोशिशों के कारण मिली है, जो भगत सिंह की विरासत को संजोने का काम कर रहा है।

फाउंडेशन के चेयरमैन, एडवोकेट इम्तियाज रशीद कुरैशी ने बताया कि इस गैलरी में शहीद भगत सिंह के स्कूली जीवन की तस्वीरें, उनसे जुड़ी वस्तुएं, उनके जीवन का इतिहास, जेल में बिताए समय की जानकारी, उनकी लिखी किताबें और आज़ादी की लड़ाई के विभिन्न पहलुओं को भी शामिल किया जाएगा। यह जानकारी लाहौर हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले के दौरान पाकिस्तान के उद्योग सचिव एहसान भट्टा ने दी।

भट्टा ने बताया कि गैलरी की जिम्मेदारी पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल रेवेन्यू किआ लोगी, डायरेक्टर मोहम्मद हसन और मलिक मकसूद अहमद को सौंपी गई है। इस पहल के तहत भगत सिंह की विरासत को आने वाली पीढ़ियों के लिए सहेजा जाएगा और उनका योगदान याद किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!