Edited By Parminder Kaur,Updated: 05 Dec, 2024 12:56 PM
Hero MotorCorp ने भारत में अपनी नए Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर तीन वेरिएंट्स – Lite, Plus और Pro में लाया गया है। Vida V2 Lite की कीमत 96,000 रुपए, Vida V2 Plus की कीमत 1,15,000 रुपए और Vida V2 Pro की कीमत 1,35,000...
ऑटो डेस्क. Hero MotorCorp ने भारत में अपनी नए Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर तीन वेरिएंट्स – Lite, Plus और Pro में लाया गया है। Vida V2 Lite की कीमत 96,000 रुपए, Vida V2 Plus की कीमत 1,15,000 रुपए और Vida V2 Pro की कीमत 1,35,000 एक्स-शोरूम है। ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन- मैट नेक्सस ब्लू-ग्रे और ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड में खरीद सकते हैं।
बैटरी
इस स्कूटर में एक रिमूवेबल IP67-रेटेड बैटरी दी गई है। इसके V2 Lite वेरिएंट में 2.2 kWh की सबसे छोटी बैटरी, V2 Plus वेरिएंट में 3.44 kWh की बैटरी और V2 Pro में 3.94 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है। हीरो का दावा है कि Vida V2 को पूरी तरह से चार्ज करने पर यह 165 किमी तक की रेंज दे सकता है, जो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए काफी अच्छा है। इसमें दी गई बैटरी 6 kW की पीक पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह महज 2.9 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है।
फीचर्स
Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में में 7-इंच TFT टचस्क्रीन क्लस्टर दिया गया है, जो राइडर को जरूरी जानकारी प्रदान करता है। इस स्क्रीन के जरिए राइडर को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वाहन की टेलीमैटिक्स और बैटरी के SOC (State of Charge) लेवल की जानकारी मिलती है। इसके अलावा इसमें क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस एंट्री और री-जन तकनीक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।