Edited By Radhika,Updated: 05 Jun, 2024 04:37 PM
हीरो ने ज़ूम स्कूटर को नए वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए Combat edition को 80,967 रुपये की कीमत पर उतारा है। यह स्पोर्टी स्कूटर हीरो के टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर बेस्ड है। इसे 'मैट शैडो ग्रे' कलर में लाया गया है।
ऑटो डेस्क: हीरो ने ज़ूम स्कूटर को नए वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए Combat edition को 80,967 रुपये की कीमत पर उतारा है। यह स्पोर्टी स्कूटर हीरो के टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर बेस्ड है। इसे 'मैट शैडो ग्रे' कलर में लाया गया है।
फीचर्स की बात करें तो कॉम्बेट एडिशन में टॉप वेरिएंट के समान कॉर्नरिंग लाइट्स फीचर दिया है। नए एडिशन में एयर-कूल्ड, 110.9cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 7,250rpm पर 8.2hp और 5,750rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क देता है।
80,967 रुपये पर, ज़ूम कॉम्बैट संस्करण वर्तमान में बिक्री पर स्पोर्टी हीरो स्कूटर का सबसे महंगा संस्करण है। हीरो ज़ूम लाइनअप की कीमतें बेस एलएक्स वेरिएंट के लिए 71,484 रुपये से शुरू होती हैं। हीरो ज़ूम का प्राथमिक प्रतिद्वंद्वी होंडा डियो है जिसकी कीमत 70,211 रुपये से 77,712 रुपये तक है।